13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final 2021 : इस खास गेंद से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, पहली तसवीर जारी

WTC Final 2021 match, World Test Championship, played with this special ball, first picture released भारत और न्यूजीलैंड (Indiavs new zealand ) के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दो साल से जारी इस खास चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर पुरी दुनिया की नजर है. फाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.

भारत और न्यूजीलैंड (Indiavs new zealand ) के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दो साल से जारी इस खास चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर पुरी दुनिया की नजर है. फाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.

आईसीसी (ICC) की ओर से पहली बार आयोजित इस महामुकाबले को खास गेंद से खेला जाएगा. जिसकी पहली तसवीर भी जारी कर दी गयी है. ब्लैक कैप्स ( new zealand ) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गेंद की तसवीर जारी की है.

क्या है गेंद में खास

दरअसल न्यूजीलैंड ने जो खास गेंद की तसवीर शेयर की है, उसमें ICC WTC final 2021, Indiavs new zealand लिखा हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्यूक गेंद से खेला जाएगा. जो इंग्लैंड में ही बनता है. इस गेंद का रंग कूकाबूरा की तुलना में अधिक गाढ़ा होता है. गेंद की चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है.

Also Read: BCCI को बड़ी राहत, आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स को नहीं देने होंगे 4800 करोड़ रुपये

बताया जाता है कि इस गेंद से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता. ड्यूक गेंद से सीम गेंदबाजों की अधिक फायदा होता है. कूकाबूरा की तुलना में इसका वजन और आकार में भी अंतर होता है. इंग्लैंड के मौसम में इस गेंद से बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. मालूम हो भारत में एसजी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाता है.

गौरतलब है कि क्रिकेट खेलने वाले अधिकांश देश कूकाबूरा गेंद से ही टेस्ट मैच खेलते हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. टीम इंडिया के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले हमेशा कहा करते थे कि यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. अगल-अलग देशों में अलग-अलग मौसम और गेंद से क्रिकेट खेला जाता है. इससे क्रिकेटरों को उस हिसाब से ढालना होता है.

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जारी किया जर्सी

ब्लैक कैप्स ने गेंद के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खास तरह की जर्सी भी तैयार कराया है. जिसकी पहली झालक न्यूजीलैंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किया है. कप्तान केन विलियमसन ने जर्सी को पहनकर लॉन्च किया.

इससे पहले दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि भारत ने अभी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें