Shubman Gill Tweet On WTC Final: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए. कैमरून ग्रीन ने डाइव लगाकर गिल का विवादित कैच लपका, जो लगभग जमीन को छू रही थी. लेकिन अंपयार ने भारतीय ओपनर को आउट करार दिया. इस पर गिल ने जोरदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने मैच के दौरान ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, भारत की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ‘चीटिंग’ हो गई. चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड ने उन्हें शिकार बनाया. पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर गिल ने शॉट खेला, गेंद उनके बल्ले से लगकर थर्ड मैन पर खड़े कैमरून ग्रीन के पास चली गयी. ग्रीन ने भी डाइव लगाकर कैच लपक लिया. ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फैसले के लिए थर्ड-अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के पास भेजा. केटलबोरो ने कई बार रीप्ले देखने के बाद कैच को क्लीन करार दिया. गिल और कप्तान रोहित शर्मा इस फैसले से सहमत नहीं दिखे. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. हालांकि, गिल को 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.
https://twitter.com/teju_uppalpati/status/1667707953183612928
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में शुभमन गिल ने कैमरून ग्रीन को कैच पकड़ते दिखाया है. दरअसल, इस वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि कैमरून ग्रीन के हाथों में गेंद है, लेकिन उस वक्त तक गेंद जमीन को छू चुकी थी. इसके अलावा शुभमन गिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में इमोजी शेयर किया है. वहीं यूजर्स का कहना है कि शुभमन गिल नॉट आउट थे, लेकिन थर्ड अंपायर के गलत फैसले के कारण पवैलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स शुभमन गिल के ट्वीट पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
https://twitter.com/ShubmanGill/status/1667581278365929472
Shubman Gill is in disbelief 🫢 ~ via Instagram #WTCFinal #WTC23 pic.twitter.com/vHfG2ELryV
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 10, 2023
वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य है. लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब आखिरी दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने चौथे दिन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. चौथे दिन तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई.