आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Test Team Rankings) में नंबर वन का ताज बचाने में कामयाब नहीं रहा. दरअसल न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. जिससे उसके टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनना तय हो चुका है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के साथ टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से कब्जा कर लिया. पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
आईसीसी की टीम रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया नंबर वन पर बनी हुई है. भारत के 24 मैचों में 121 रेटिंग है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम के 18 मैचों में 120 रेटिंग अंक हैं. इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उसके अंक बढ़ जाएंगे और टीम इंडिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की टीम बन जाएगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगी टक्कर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टक्कर होगी. टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है, तो इंग्लैंड को रौंदकर न्यूजीलैंड के हौसले सातवें आसमान पर हैं.
Also Read: WTC फाइनल से पहले केएल राहुल का जलवा, जडेजा की गेंद पर जमाया गगनचुंबी छक्का, VIDEO वायरल
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 388 रन का स्कोर खड़ा किया और 85 रनों की बढ़त हासिल की. उसके बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 122 रन पर ढेर कर दिया. और फिर दो विकेट खोकर 41 रन बनाकर मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेब्यू स्टार डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ दी सीरीज दिया गया, जबकि मैट हेनरी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. हैनरी ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाये.
posted by – arbind kumar mishra