IND vs WI 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच डोमेनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि उनकी टीम हालिया संघर्षों के बाद विंडीज को हल्के में नहीं लेगी. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल के डेब्यू को लेकर भी कुछ संकेत दिए हैं. बता दें कि भारत बुधवार से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के साथ ही अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत करेगा.
अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हमने अच्छी तैयारी की है. हमने अच्छा प्रैक्टिस मैच खेला. हम एक टीम के रूप में वेस्टइंडीज का सम्मान करते हैं. हम उन्हें हल्के में लेने वालों में से नहीं हैं. वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, खास तौर पर टेस्ट में. हम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं और अपने गेमप्लान और ताकत पर निर्भर रहेंगे.’
इसके अलावा रहाणे ने मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के लिए भी खुशी व्यक्त की, जिन्हें इस सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं जयसवाल के लिए बहुत खुश हूं, उसने बहुत मेहनत की है, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई के लिए रन बनाए हैं. वह एक रोमांचक प्रतिभा है और जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है वह अच्छा है. मेरा उसे संदेश है कि वह बल्लेबाजी करते समय खुद को अभिव्यक्त करता है. स्वतंत्रता के साथ खेलता है और इस तथ्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है.’
🚨 Ajinkya Rahane press conference
– Message for Yashasvi Jaiswal
– Opportunity for youngsters in absence of Pujara, Shami
– How dangerous will the West Indies be?
Listen in 👇@ThumsUpOfficial @debasissen #WIvIND pic.twitter.com/o5pBItb971
— RevSportz (@RevSportz) July 10, 2023
दरअसल, सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के स्क्वाड से बाहर होने के बाद टेस्ट प्लेइंग इलेवन में नंबर-3 का स्पॉट खाली है. ऐसे में पुजारा की अनुपस्थिति में यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. रहाणे ने कहा कि यह किसी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से, किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए मौका है जो पुजारा की जगह पर खेलेगा. यह उस खिलाड़ी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है. मुझे पता नहीं है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा, लेकिन जो भी खेलेगा, मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे लगता है कि हम सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
यशस्वी आईपीएल 2023 में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 15 मैचों में 48.07 की औसत से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 625 रन बनाए. यशस्वी ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 की औसत से 1,845 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. बता दें कि डोमिनिका टेस्ट से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान, जयसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी के डेब्यू की खबर और पक्की हो गई है. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि जायसवाल ओपनिंग करेंगे या तीसरे नंबर पर खेलेंगे.