वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दीवाने हो गये हैं. एम्ब्रोस ने तो बुमराह हो लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है.
एम्ब्रोस ने कहा कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए एंब्रोस ने बताया कि बुमराह को लंबे समय तक अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. एंब्रोस ने खुद को बुमराह का सबसे बड़ा फैन्स बताया और कहा, मौजूदा समय में जितने भी तेज गेंदबाज हैं, उसमें बुमराह उन्हें सबसे अलग नजर आते हैं.
एक यूट्यूब चैट शो में बुमराह की तारीफ करते हुए एंब्रोस ने कहा, भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिसमें बुमराह का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. बुमराह काफी प्रभावशाली गेंदबाज है और मैं चाहता हूं कि वो लंबे समय तक गेंबदाजी करता रहे और उसकी फिटनेस बनी रहे.
Also Read: शमी ने कोहली को बताया लंगोटिया यार, कहा – विराट ने बदल डाली टीम इंडिया
एंब्रोस ने कहा, बुमराह बेहतरीन स्विंग फेंकते हैं, अच्छे यॉर्कर का इस्तेमाल करते हैं. उनकी गेंदबाजी में कई विविधताएं हैं. टेस्ट क्रिकेट में 405 विकेट लेने वाले एंब्रोस ने कहा, बुमराह 400 विकेट ले सकते हैं, जब वो स्वस्थ्य, फिट और लंबे समय तक गेंदबाजी करते रहें.
एंब्रोस ने कहा, छोटे रनअप होने के बावजूद बुमराह ज्यदा असरकारक हैं. हालांकि छोटा रन अप होने के कारण बुमराह को अपने शरीर पर अधिक दबाव देना पड़ता है.
मालूम हो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन-तीन स्पिनरों के नाम दर्ज है. जिसमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लिये हैं, जबकी दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 708 विकेट चटकाये. जबकि तीसरे स्थान पर भारत के अनील कुंबले हैं, जिसने 619 विकेट लिये हैं. इसके बाद एंडरसन ने 614 विकेट लिये हैं. एंब्रोस ने केवल 98 टेस्ट मैच की 179 पारियों में 405 विकेट लिये हैं. जबकि बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 37 पारियों ने उन्होंने 83 विकेट चटकाये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra