25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर हुआ सस्ता, मंत्री संजय झा के प्रयास ने दिखाया रंग, जानें कितनी हुई कटौती

जानकारी के अनुसार दरभंगा और दिल्ली के बीच लगभग छह हजार रुपये की कटौती की गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि दरभंगा से हवाई किराये में कटौती की गयी है.

पटना. दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करना अब सस्ता हो गया है. विमानन कंपनियों ने हवाई किराये में बड़ी कटौती की है. त्योहार के मौसम में हुई इस कटौती से दरभंगा एयरपोर्ट से आवाजाही करनेवाले उत्तर बिहार के लोगों ने राहत की सांस ली है. महंगे किराये के कारण कई लोग त्योहार में घर आने की इच्छा छोड़ चुके थे. लोगों की पीड़ा को देखते हुए पिछले दिनों बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने इस मसले पर काफी कुछ बोला था. जानकारी के अनुसार दरभंगा और दिल्ली के बीच लगभग छह हजार रुपये की कटौती की गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि दरभंगा से हवाई किराये में कटौती की गयी है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

संजय झा ने उठाया था महंगे किराये का मुद्दा

मंत्री संजय झा ने पिछले दिनों केंद्र सरकार और विमानन कंपनियों से किराया कम करने का अनुरोध किया था. उन्होंने किराये की अधिकतम सीमा तय करने की बात कही थी. संजय झा ने कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करनेवालों को लूटा जा रहा है. इतने महंगे टिकट जब पटना में नहीं है तो उड़ान योजना के तहत खुले दरभंगा एयरपोर्ट से क्यों है. संजय झा के इस बयान के बाद सियासत भी तेज हो गयी थी. स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी बयानबाजी की थी और महंगे किराये का कारण राज्य सरकार की ओर से लगाये गये कर को बताया था. केंद्र की मोदी सरकार और विमानन कंपनियों ने आखिरकार दरभंगा से हवाई किराये में कटौती का फैसला किया है. वैसे अभी भी यह किराया पटना के मुकाबले अधिक है.

त्योहारी मौसम में हुई कटौती से लोगों में खुशी

नवंबर महीना हिन्दू धर्म के कई पर्व लेकर आया है. एक के बाद एक त्योहार हैं. धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, चित्रगुप्गुत पूजा, छठ पूजा की वजह से प्रवासियों के बिहार आने में तेजी आ रही है. ट्रेन में रिजर्वेशन का क्या हाल है, ये किसी से छुपा नहीं है. जिनके पास कन्फर्म टिकट है उनको भी पता है कि सफर में छठ मैया की गीत गाते हुए समाजसेवा करते हुए ही रास्ता कटेगा. ऐसे में नजर डालते हैं हवाई जहाज के टिकट के किराया पर. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के दूसरे शहरों से बिहार के पटना, गया, दरभंगा और बागडोगरा (पश्चिम बंगाल का इलाका लेकिन पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया जैसे बिहार के कई जिलों के करीब) का 10, 11 और 12 नवंबर के फ्लाइट टिकट के रेट का हाल देखा जाए. 10 नवंबर को धनतेरस है और शुक्रवार भी. वीकेंड शुरू होने की वजह से 10 नवंबर की शाम की फ्लाइट पर लोड है. शनिवार को भी लोड बहुत है. ठीक दिवाली के दिन 12 नवंबर को किराया में थोड़ी नरमी है. किराया राउंड फिगर में लगभग है.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

दरभंगा का सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट

बिहार के मिथिला में हवाई सेवा पहुंचानेवाले राज्य के तीसरे एयरपोर्ट दरभंगा के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से सीधी हवाई सेवा है. चेन्नई से एक स्टॉप रोककर जहाज जाता है. दिल्ली से दरभंगा के लिए 10 नवंबर को 10000 रुपए, 11 नवंबर को 11000 रुपए और 12 नवंबर को 10000 रुपए का टिकट मिल रहा है. मुंबई से दरभंगा के लिए 10 नवंबर को 17500 रुपए, 11 नवंबर को 23000 रुपए और 12 नवंबर को 16000 रुपए का टिकट मिल रहा है. बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 10 नवंबर को 14000 रुपए, 11 नवंबर को 17000 रुपए और 12 नवंबर को 18000 रुपए का टिकट चल रहा है. चेन्नई से दरभंगा के लिए 10 नवंबर को 17000 रुपए, 11 नवंबर को 16000 रुपए और 12 नवंबर को 14000 रुपए का टिकट दिख रहा है. हैदराबाद से दरभंगा के लिए 10 नवंबर को 17000 रुपए, 11 नवंबर को 24000 रुपए और 12 नवंबर को 12000 रुपए का टिकट चल रहा है.

पटना का सबसे सस्ता डायरेक्ट फ्लाइट के टिकट

धनतेरस यानी 10 नवंबर के दिन पटना आनेके लिए इस समय दिल्ली से 12500 रुपए, मुंबई से 18500 रुपए, बेंगलुरु से 19000 रुपए, चेन्नई से 15500 रुपए और हैदराबाद से 17000 रुपए का सबसे सस्ता टिकट दिख रहा है. धनतेरस के अगले दिन 11 नवंबर को दिल्ली से 12500 रुपए, मुंबई से 23000 रुपए, बेंगलुरु से 19500 रुपए, चेन्नई से 20000 रुपए और हैदराबाद से 21000 रुपए का टिकट सबसे सस्ता है. दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को टिकट के भाव में कुछ नरमी है क्योंकि वीकेंड की वजह से रविवार से पहले ही काफी लोग घर पहुंच गए होंगे. 12 नवंबर को पटना के लिए दिल्ली से 7500 रुपए, मुंबई से 13000 रुपए, बेंगलुरु से 13000 रुपए, चेन्नई से 15000 रुपए और हैदराबाद से 13000 रुपए का सबसे सस्ता टिकट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें