24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा: मिथिला विवि में 16 अरब 26 करोड़ 76 लाख रुपये के घाटे का बजट पारित, जानें पूरी डिटेल्स

Mithila University: मिथिला विवि में 16 अरब 26 करोड़ 76 लाख रुपये के घाटे का बजट पारित हुआ है. कुल अनुमानित व्यय 17 अरब 24 करोड़ 27 लाख 58 हजार नौ रुपये का प्रावधान किया गया है. आंतरिक स्रोत से कुल आय 97 करोड़ 51 लाख 51 हजार 516 रुपये अनुमानित है.

दरभंगा. लनामिवि में गुरुवार को कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीनेट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 16 अरब 26 करोड़ 76 लाख 06 हजार 493 रुपये के घाटे का बजट राज्य सरकार को भेजने को स्वीकृति दी. कुल अनुमानित व्यय 17 अरब 24 करोड़ 27 लाख 58 हजार नौ रुपये का प्रावधान किया गया है. आंतरिक स्रोत से कुल आय 97 करोड़ 51 लाख 51 हजार 516 रुपये अनुमानित है. जुबली हॉल में हुई बैठक में प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिंहा ने बजट प्रस्तुत की. सदस्यों ने आवश्यक संशोधन के लिए कुलपति को अधिकृत कर बजट को पास कर दिया.

सात खंड में बांट कर राशि का दर्शाया गया उपबंध

बजट को कुल सात खंडों में बांट कर राशि का उपबंध दर्शाया गया है. प्रथम खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, पीजी विभाग एवं अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन आदि एवं न्यू पेंशन स्कीम में अंशदान के लिए कुल एक अरब 97 करोड़ 55 लाख 88 हजार 937 रुपये का उपबंध किया गया. द्वितीय खंड में सेवानिवृत कर्मियों के वार्षिक पेंशन भुगतान, पुनरीक्षित वेतनमान में बकाया पेंशन, 10-20 लाख तक के वर्द्धित उपादान के अंतर एवं अन्य बकाये मद में कुल पांच अरब 70 करोड़, 53 लाख, 57 हजार 610 रुपये का उपबंध किया है.

राजकीय डिग्री कॉलेज बेनीपुर पर 60 करोड़ से अधिक खर्च

तृतीय खंड में विवि कार्यालय, पीजी विभागों एवं अंगीभूत कॉलेजों के आकस्मिकता मद में दो अरब चार करोड़ 53 लाख 81 हजार 726 रुपये, चतुर्थ खंड में शिक्षाकर्मियों के विभिन्न बकाए के लिए तीन अरब 54 करोड़, 56 लाख 74 हजार 647 रुपये की मांग की है. पांचवें खंड में विवि कार्यालय, पीजी विभागों, अंगीभूत कॉलेजों में कंप्यूटरों का क्रय, केंद्रीय पुस्तकालय के लिए पुस्तक, स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपकरण व दवा की खरीदारी के लिए दो अरब, 66 करोड़ 32 लाख रुपये का उपबंध है. छठे खंड में विश्वविद्यालय कार्यालय, पीजी विभागों, अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों, अंशकालीन अतिथि शिक्षकों एवं नियुक्त होने वाले अतिथि शिक्षकों, राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बेनीपुर पर अनुमानित वार्षिक व्यय मद में कुल 60 करोड़ आठ लाख 82 हजार 868 रुपये का उपबंध किया गया है.

Also Read: बिहार में नया उद्योग लगाने के लिए 10 से 50 लाख तक मिलेगा ऋण, सब्सिडी का भी प्रावधान
स्ववित्त पोषित संस्थानों से 2.88 करोड़ का मुनाफा

स्ववित्त पोषित संस्थान यथा एमबीए, डब्ल्यूआइटी, बायोटेक्नोलॉजी, डीडीइ आदि के मद में दो करोड़ 88 लाख, 29 हजार 090 रुपये मुनाफा बजट में दर्शाया गया है. नौ करोड़ 86 लाख 13 हजार 496 रुपये अनुमानित व्यय एवं अनुमानित आय 12 करोड़ 74 लाख 42 हजार 586 रुपये दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें