13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा हवाई अड्डा से पहली बार तीन विमानों ने मुंबई रूट पर भरी उड़ान, इस दिन तक उड़ेगा अतिरिक्त विमान

Darbhanga Airport: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दरभंगा से रोजाना 16 विमानों का शेड्यूल जारी कर रखा है. इस बीच दीपावली व छठ महापर्व पर यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए विमानन कंपनी ने डीजीसीए से अतिरिक्त विमानों के संचालन की अनुमति मांगी गयी थी.

अजय कुमार मिश्रा

दरभंगा. यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दरभंगा- मुंबई के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. इस रूट पर तीन विमानों की आवाजाही होने लगी है. जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था 20 से 29 अक्तूबर के बीच की गयी है. एयरफोर्स द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृत किये जाने के बाद कंपनी ने इस रूट में अतिरिक्त उड़ान प्रारंभ कर दी है. 21, 22, 23, 28 व 29 अक्तूबर की तिथि में मुंबई रूट पर तीन- तीन विमानों का टिकट बुक हो रहा है.

दीपावली व छठ को लेकर विमानन कंपनी ने मांगी थी अनुमति

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दरभंगा से रोजाना 16 विमानों का शेड्यूल जारी कर रखा है. इस बीच दीपावली व छठ महापर्व पर यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए विमानन कंपनी ने डीजीसीए से अतिरिक्त विमानों के संचालन की अनुमति मांगी गयी थी. डीजीसीए को एयरफोर्स ने 20 अक्तूबर से अतिरिक्त विमानों की उड़ान को स्वीकृत दे दी. इजाजत मिल जाने से शेड्यूल से अधिक विमान का परिचालन संभव हो पा रहा है. इससे महापर्व पर घर आने वाले परदेशियों में खुशी देखी जा रही है.

यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दरभंगा

मुंबई के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. इस रूट पर तीन विमानों की आवाजाही होने लगी है. जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था 20 से 29 अक्तूबर के बीच की गयी है. एयरफोर्स द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृत किये जाने के बाद कंपनी ने इस रूट में अतिरिक्त उड़ान प्रारंभ कर दी है. 21, 22, 23, 28 व 29 अक्तूबर की तिथि में मुंबई रूट पर तीन- तीन विमानों का टिकट बुक हो रहा है.

दीपावली व छठ को लेकर विमान कंपनी ने मांगी थी अनुमति

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दरभंगा से रोजाना 16 विमानों का शेड्यूल जारी कर रखा है. इस बीच दीपावली व छठ महापर्व पर यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए विमानन कंपनी ने डीजीसीए से अतिरिक्त विमानों के संचालन की अनुमति मांगी गयी थी. डीजीसीए को एयरफोर्स ने 20 अक्तूबर से अतिरिक्त विमानों की उड़ान को स्वीकृत दे दी. इजाजत मिल जाने से शेड्यूल से अधिक विमान का परिचालन संभव हो पा रहा है. इससे महापर्व पर घर आने वाले परदेशियों में खुशी देखी जा रही है.

तीन माह बाद यात्रियों का आंकड़ा 2000 के पार

दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या धीरे- धीरे बढ़ रही है. शनिवार को इसकी संख्या 2000 को पार कर गयी. शुक्रवार को 18 विमानों से 2184 यात्रियों ने सफर किया. इसमें मुंबई के लिए तीन, दिल्ली व बेंगलुरु रूट पर दो-दो व कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक विमान का आवागमन हुआ. बता दें कि इससे पहले 10 जुलाई को 16 फ्लाइट में 2000 से अधिक (2449) पैसेंजरों ने आवागमन किया था.

एक नवंबर को जारी होगा नया शेड्यूल

ठंड का मौसम दहलीज पर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी अब उड़ान को लेकर विंटर शेड्यूल जारी करेगा. जानकारी के अनुसार एक नवंबर को नया शेड्यूल जारी कर दिये जाने की संभावना है. उनमें नये रूट पर विमानों के संचालन की भी उम्मीद है. वैसे सीमित बुनियादी सुविधा के मद्देनजर इसकी संभावना कम ही दिख रही है.मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से कम विजिबिलिटी में जहाजों के परिचालन की सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें