-
केजरीवाल सरकार ने 500 करोड़ से ज्यादा की बचत की
-
सरकार फ्लाइओवर से जुड़े प्रत्येक प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये बचा रही है
-
10 फ्लाइओवरों के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक राशि बचा चुकी है सरकार
अक्सर यह खबर आती है कि सरकारी फ्लाईओवर तैयार होते होते उस पर लगने वाली लागत से ज्यादा खर्च हो गया. केजरीवाल सरकार ने इसके उलट काम किया है. केजरीवाल सरकार में फ्लाई ओवर का निर्माण हुआ वो अपने तय समय सीमा से पहले और लागत में दी राशी से कम पैसों में तैयार हुआ है. इसमें केजरीवाल सरकार ने 500 करोड़ से ज्यादा की बचत की है.
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार फ्लाइओवर से जुड़े प्रत्येक प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये बचा रही है. केजरीवाल सरकार 10 फ्लाइओवरों के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक राशि बचा चुकी है. पिछले दिनों शुरू होने वाले प्रोजेक्ट शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाई ओवर को समय से पूरा कर दिल्ली सरकार ने 23 करोड़ रुपए बचाए हैं.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार फ्लाइओवर से जुड़ी परियोजनाओं में करोड़ों रुपए बचा रही है. प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये बचाकर समय से पूरा करने वाली देश की एकमात्र सरकार है. सरकार ने पिछले 10 फ्लाइओवर से जुड़े प्रोजेक्ट में कुल 508 करोड़ रुपये बचाए हैं.
Also Read: देश के युवाओं से डरती है मोदी सरकार, अघोषित आपातकाल का माहौल : दिशा की गिरफ्तारी पर आप का बयान
दिल्ली सरकार ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाई ओवर समय से पूरा कर 23 करोड़ रुपए बचाए हैं. यह दोनों प्रोजेक्ट 303 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए जाने थे लेकिन दोनों को 280 करोड़ रुपए पूरा कर लिया गया. इस तरह 23 करोड़ रुपए की बचत हो गई.
सबसे ज्यादा 125 करोड़ रुपये मधुबन चौक कॉरिडोर में बचाए
दिल्ली सरकार ने पिछले दस प्रोजेक्ट में से सबसे ज्यादा 125 करोड़ रुपये बचाए हैं. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 422 करोड़ रुपये तय की गई थी. केजरीवाल सरकार ने महज 297 करोड़ रुपये में प्रोजेक्ट को बना कर तैयार कर दिया. इस तरह 125 करोड़ रुपये बचा लिए.
तीन प्रोजेक्ट में बचाए 310 करोड़ रुपये
दिल्ली सरकार ने तीन प्रोजेक्ट में 300 करोड़ से अधिक रुपये बचाए हैं. मंगोलपुर से मधुबन चौक प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 423 लगात रुपये थी. जिसे दिल्ली सरकार ने 323 करोड़ रुपये में पूरा कर पूरे 100 करोड़ रुपये बचाए हैं.
इसके अलावा विकासपुरी से मीरा बाग एलिवेटेड कॉरिडोर की लागत 560 करोड़ रुपये तय की गई थी. दिल्ली सरकार ने 460 करोड़ रुपये में पूरा कर 100 करोड़ रुपये बचाए. इसी तरह प्रेमबारापुला से आजादपुर कॉरिडोर की लागत 247 करोड़ रुपये तय की गई थी. जिसे दिल्ली की सरकार ने 137 करोड़ रुपये में पूरा कर 110 करोड़ रुपये बचा लिए.
छोटे प्रोजेक्ट में भी करोड़ रुपये बचा रही केजरीवाल सरकार
बड़े प्रोजेक्ट के साथ 100 करोड़ से कम लागत वाले छोटे प्रोजेक्ट में भी केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपये बचा रही है. जगतपुर चौक फ्लाइओवर प्रोजेक्ट की कीमत 80 करोड़ रुपये थी. जिसे 72 करोड़ में पूरा कर 8 करोड़ रुपये बचाए हैं. इसके अलावा भलस्वा फ्लाइओवर में 16 करोड़, बुराड़ी फ्लाइओवर में 15 करोड़, मुकुंदपुर चौक फ्लाइओवर में 4 करोड़ और मयूर विहार फ्लाईओवर में 5 करोड़ रुपये बचाए हैं .
केजरीवाल सरकार ने इन प्रोजेक्ट में बचाए 508 करोड़ रुपये
फ्लाईओवर का नाम लागत (करोड़) असल खर्च (करोड़) बचत (करोड़)
मंगोलपुर से मधुबन चौक 423 323 100
मधुबन चौक से मुकरबा चौक कॉरिडोर 422 297 125
विकासपुरी से मीरा बाग एलिवेटेड कॉरिडोर 560 460 100
प्रेमबारापुला से आजादपुर कॉरिडोर 247 137 110
शास्त्रीपार्क और सीलमपुर फ्लाइओवर 303 280 23
जगतपुर चौक फ्लाइओवर 80 72 8
भलस्वा फ्लाइओवर 64 48 16
बुराड़ी फ्लाइओवर 57 42 15
मुकुंदपुर चौक फ्लाइओवर 62 58 04
मयूर विहार फ्लाईओवर 50 45 05
कुल बचत 508 करोड़