14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: श्रद्धा हत्याकांड मामले में कई नए राज का खुलासा, आरोपी ने कोर्ट को बताई कत्ल की ये वजह

श्रद्धा हत्याकांड Video: पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक प्रश्नावली तैयार की गई है ताकि इस जघन्य हत्याकांड में घटनाओं के क्रम का पता लगाया जा सके. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस के नार्को टेस्ट कराने की संभावना है, जिसकी अनुमति अदालत ने पिछले सप्ताह दी थी.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिेन नए खुलासे किए जा रहे हैं. इस बीच श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार शाम को किया गया. इसी दिन कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी थी. बताते चले कि जांच के दौरान पूनावाला के फ्लैट से खून के धब्बे मिले थे, जहां दोनों साथ रहते थे. बताया यह भी जा रहा है कि जांचकर्ताओं को और भी कई साक्ष्य हांथ लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.


श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी ने गुस्से में दिया वारदात को अंजाम

आफताब पूनावाला की पांच दिनों की पुलिस हिरासत आज खत्म होने पर उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी हिरासत चार दिन के लिये बढ़ा दी. एक अन्य न्यायाधीश ने पुलिस को पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी. वहीं, बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, न्यायाधीश ने पूनावाला से पूछा, क्या तुम जानते हो कि तुमने क्या किया है. इसपर पूनावाला ने अदालत को बताया कि उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया और उसने इरादतन ऐसा नहीं किया. हालांकि, कुमार ने बाद में पूनावाला से बात करने के बाद कहा कि उसने अदालत में कभी स्वीकार नहीं किया है कि उसने वालकर की हत्या की थी.

श्रद्धा हत्याकांड: नार्को टेस्ट से होगा खुलासा 

समाचार एजेंसी पीटीआई, भाषा के अनुसार, पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक प्रश्नावली तैयार की गई है ताकि इस जघन्य हत्याकांड में घटनाओं के क्रम का पता लगाया जा सके. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस के नार्को टेस्ट कराने की संभावना है, जिसकी अनुमति अदालत ने पिछले सप्ताह दी थी. पुलिस को वालकर का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अंग नहीं मिले हैं. हालांकि, पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार सहित महत्वपूर्ण सबूतों के लिए सुराग मिलने की उम्मीद है.

Also Read: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब आज उगलेगा सच, जानें क्या है नार्को टेस्ट, कैसे किया जाता है?
श्रद्धा हत्याकांड: जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें