30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Flood: खतरा टला नहीं! घट रहा यमुना का जलस्तर फिर भी दिल्ली की मुसीबत बरकरार, मौसम विभाग ने बढ़ाई टेंशन

दिल्ली में मौसम की तल्खी और घनघोर बरसात ने नेशनल कैपिटल की टेंशन कई गुणा बढ़ा दी है. शनिवार से फिर शुरू हुई बारिश ने कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है.

Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम तो हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. बीते दिन यानी शनिवार को शुरू हुई बारिश एक बार फिर दिल्ली के लिए आफत लेकर आई है. शनिवार को तेज बारिश के कारण दिल्ली की सड़कें एक बार फिर तालाब बन गई. राजघाट से लेकर आईटीओ तक पानी-पानी हो गया. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़. तेज बारिश के कारण वाहन सड़कों पर रेंगती रही, और पूरी दिल्ली जाम से दो-चार होती रही. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान ने दिल्ली के लिए टेंशन बढ़ा दी है. आईएमडी ने कहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना है. यानी अगर बारिश की रफ्तार बढ़ती है तो दिल्ली के लिए मुसीबत भी बढ़ेगी.

घट रहा है यमुना का जलस्तर
इधर, केंद्रीय जल आयोग के बाढ़-निगरानी पोर्टल न कहा है कि यमुना का जलस्तर कम हो रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी रविवार की सुबह 6 बजे तक यमुना नदी का जलस्तर 206.14 मीटर दर्ज किया गया है. इससे पहले शनिवार शाम सात बजे तक यमुना का जलस्तर घटकर 206.87 मीटर हो गया था. बता दें इससे पहले गुरुवार को रात आठ बजे तक यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़कर 208.66 मीटर हो गया था. जबकि, शनिवार को सुबह सात बजे जलस्तर 207.62 मीटर था. हालांकि शनिवार की तरह एक दो दिन और दिल्ली में बारिश होती है तो यमुना के जलस्तर के बढ़ने की संभावना हो सकती है.

दिल्ली में डूबने से 3 बच्चों की मौत
दिल्ली में मानसून की फुहार कई इलाकों में मौत का पैगाम भी लेकर आयी है. बारिश से हो रहे जलभराव के कारण लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के द्वारका का है. शनिवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के एक अंडर कंस्ट्रक्शन की जगह में बने गड्ढे में पानी भर गया था जिसमें डूबकर  3 बच्चों की मौत हो गई. गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी मुकुंदपुर चौक पर बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की मौत डूबने से हो गई थी.

कम हो रहा है यमुना का जलस्तर, बढ़ रही है टेंशन
यमुना नदी में बीते दो दिनों से हथिनी कुंड बैराज से प्रवाह दर कम हुआ है, जिससे यमुना का जलस्तर और कम होने की उम्मीद है. हालांकि यमुना का जलस्तर कम होने के बाद भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बना हुआ है. वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि यमुना के जलस्तर में गिरावट को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पानी हटाने, सड़कें साफ करने और यातायात के लिए उन्हें खोलने का काम शुरू कर दिया है. शनिवार को कई सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है.

सीएम केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
दिल्ली में मौसम की तल्खी और घोर बरसात ने नेशनल कैपिटल की टेंशन कई गुणा बढ़ा दी है. शनिवार शाम से फिर से शुरू हुई बारिश ने कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती है तो दिल्ली की हालत एक बार फिर बिगड़ सकता है. बारिश के कारण यमुना का जलस्तर तो बढ़ेगा ही, साथ ही कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों की मुसीबत भी बढ़ेगी. इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शनिवार शाम को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है. जिसमें बाढ़ को लेकर चर्चा की जाएगी और समाधान के उपाय तलाशे जाएंगे.

बारिश के बाद बढ़ सकती है मसीबत
दिल्ली बाढ़ से दो-चार हो रही है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसे में अब अगर बारिश और बाढ़ से राहत मिल भी जाती है तो दिल्ली में मिसीबत कम नहीं होगी. बाढ़ और बारिश के कारण हुए जलभराव से बीमारियों के फैलने का दिल्ली में खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा दिल्ली के लोगों को साफ पीने योग्य पानी की किल्लज का सामना करना पड़ रहा है.  दिल्ली में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. बाढ़ का पानी के साथ सड़कों और लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी और कूड़ा-कचरा और सीवर की गंदगी भी पहुंच गई. घरों, सड़को और गली-मुहल्लों से इसकी सफाई बेहद पेचीदा काम है. ऐसे में दिल्ली के लोगों के सामन बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली में बाढ़ के लिए बीजेपी जिम्मेदार- AAP
एक तरफ दिल्ली बाढ़ और जलभराव से जूझ रही है, तो वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आई बाढ़ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी की साजिश के तहत  दिल्ली के घरों में बाढ़ का पानी घुस रहा है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा की सरकार ने जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर पानी छोड़ा है. इस कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया और दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें