16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi MCD Election 2022: बीजेपी ने जारी किया नया स्टिंग वीडियो, AAP नेता पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. चुनाव के मद्देनजर AAP और BJP एक-दूसरे पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में बीजेपी ने AAP को ठग पार्टी करार देते हुए एक नया स्टिंग वीडियो जारी किया है.

MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए ऐलान किए जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. एमसीडी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को ‘ठग पार्टी’ करार देते हुए एक नया स्टिंग वीडियो जारी किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा करते हुए बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुकेश गोयल को पार्टी से बर्खास्त करें केजरीवाल: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल एक जूनियर इंजीनियर से रिश्वत मांगते दिखाई दिए. उन्होंने इस स्टिंग ऑपरेशन के मद्देनजर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुकेश गोयल को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की. संबित पात्रा ने कहा कि पांच बार के नगरपालिका पार्षद रह चुके ‘आप’ नेता पिछले साल 27 नवंबर को कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इसी के साथ मुकेश गोयल को मध्य प्रदेश का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया था और अब वह वार्ड नंबर-15 आदर्श नगर से नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के अनुसार, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा यह वीडियो दिवाली का है. वीडियो में मुकेश गोयल ने कथित तौर से एक जूनियर इंजीनियर को लाखों रुपये देने के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने जिस AAP नेता पर आरोप लगाया है, उन्होंने एमसीडी चुनावों के लिए टिकटों के बंटवारे में अहम भूमिका निभाई थी.

क्या है वीडियो में…

मुकेश गोयल: क्या दिक्कत है?

जूनियर इंजीनियर: मैं एक सरकारी सेवक हूं.

मुकेश गोयल: मैं सरकारी सेवक को सबक सिखाना जानता हूं. मैंने आपको पहले भी कॉल करने की कोशिश की थी. आज भी आप डीसी के संदेश के बाद आए हैं. जब मैंने आपको शुरुआत में मैसेज किया था तब आप नहीं आए थे.

जूनियर इंजीनियर : बताइए मेरी क्या गलती है?

मुकेश गोयल: अगर आप बिल्डिंग डिपार्टमेंट में सफल होना चाहते हैं तो मेरी बात सुनिए. भवनों के कार्यपालक अभियंता से मेरा परिचय है. जो व्यक्ति मेरे समय जेई था, वह एसी इंजीनियर बन गया है. दिवाली में बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है, मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा.

जूनियर इंजीनियर : कुछ तो मेहरबानी कीजिए. मेरे वार्ड में कुछ नहीं है.

मुकेश गोयल : मैं करूंगा, डीसी को बता दूंगा.

जूनियर इंजीनियर: मैं उनसे एक बार बात करूंगा.

मुकेश गोयल: मुझे पता लगना चाहिए कि आप कितना भेज रहे हैं. आप पहले जेई हैं, जिन्हें मैंने देखा है जो इस तरह की बात कर रहे हैं. हम आप जैसे लोगों से बात नहीं करते. मुकेश गोयल 20-25 या 50 लाख लाएंगे. तुम ही रख लो.

जूनियर इंजीनियर : तो क्या दूं?

मुकेश गोयल : 25 या 50 लाख दे दो.

जूनियर इंजीनियर : सर, मेरा वार्ड खाली है.

मुकेश गोयल: आप पंडित हैं. हम आप पर ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे.तुम दे दो.

जूनियर इंजीनियर : नहीं सर, यह गलत होगा.

मुकेश गोयल: इससे कम हो तो मत आना. इससे कम मेरा स्टैंड नहीं है. मैं 10,20, 50 का शख्स नहीं हूं. वरना मेरे पास मत आना.

Also Read: Honey Trap Case: ‘जासूसी’ के आरोप में विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार, हनीट्रैप का हुआ था शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें