दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, वहीं रस्सियों के सहारे छात्रों को बाहर निकाला गया. इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है की धुवां अधिक होने की वजह से छात्रों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिससे अराजक स्थिति पैदा हो गई.
#WATCH दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी। लोगों को तारों के सहारे निकाला गया। दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं, बचाव कार्य जारी है।
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग)
नोट: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है। pic.twitter.com/flq0P8CRS7— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत 12 बजे आग लगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं.
#WATCH | A few students received injuries as they were escaping from the building where the fire broke out today. No person is trapped in the building. The fire broke out in the electricity meter of the building. Panic caused due to rising smoke: Suman Nalwa, PRO, Delhi Police on… pic.twitter.com/FBPgzZjYGt
— ANI (@ANI) June 15, 2023
पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे. छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे. इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस हादसे में 4 छात्र घायल बताए जा रहे हैं. आपको बताएं की आग के डर से कई छात्र खुद रस्सी की मदद से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. बिल्डिंग में काफी धुवां था जिससे छात्रों का सांस लेने में तकलीफ होने लगी. मुखर्जी नगर की गली सकरी होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने पर काफी मशक्त करनी पड़ी.
Also Read: कुशीनगर में सोते समय घर में लगी आग, एक महिला और 5 बच्चे जिंदा जले, पूरे इलाके में पसरा मातम