राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान जारी है. आप नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को रविवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर आप के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया. बता दें कि इससे पहले राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया.
Delhi police detain Aam Admi Party MLAs Raghav Chadha, Ritu Raj, Kuldeep Kumar and Sanjeev Jha who were on their way to the Home Minister's residence to hold a protest demonstration. https://t.co/9ptPUVK18U
— ANI (@ANI) December 13, 2020
बता दें कि AAP नेता राघव चड्ढा ने NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग के खिलाफ आज केंद्रीय गृह मंत्री के निवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने ठुकरा दिया था. वहीं शनिवार भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आप विधायक अतिशी ने कहा था कि, पुलिस के संरक्षण में भाजपाके गुंडों को भेजकर मनीष सिसोदिया के घर पर हमला कराया है. जिस वक्त यह हमला किया उस वक्त मनीष सिसोदिया घर पर नहीं थे.
बता दें कि भाजपा और आप में किसान आंदोलन और NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग को लेकर ठनी हुई है. एक तरफ भाजपा नेता सीएम केजरीवाल के घर पर धरना दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आप ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा के दबाव में सीएम को नजरबंद कर दिया था.