16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से देश दो युद्ध लड़ रहा, एक सीमा पर, दूसरा कोरोना वायरस से, हम दोनों जीतेंगे : केजरीवाल

india china, india china war, arvind kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत चीन से दो मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है. पहला हमारे डॉक्टर्स चीन के वायरस के खिलाफ लड़ रहे है और दूसरा भारत के वीर जवान सीमा पर लड़ रहे है. हमारे 20 जवान सीमा की सुरक्षा करते वक़्त पीछे नही हटे तो हम सब भी पीछे नहीं हटेंगे. चीन के खिलाफ इस जंग मे हम सब सरकार के साथ हैं.

नयी दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत चीन से दो मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है. पहला हमारे डॉक्टर्स चीन के वायरस के खिलाफ लड़ रहे है और दूसरा भारत के वीर जवान सीमा पर लड़ रहे है. हमारे 20 जवान सीमा की सुरक्षा करते वक़्त पीछे नही हटे तो हम सब भी पीछे नहीं हटेंगे. चीन के खिलाफ इस जंग मे हम सब सरकार के साथ हैं.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि हमनें युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतज़ाम किया है. दिल्ली में इस समय लगबग 7000 बेड खाली है. चिंता न करे, हम बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगे.

हर मरीज को पल्स मीटर- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अब हर मरीज़ को पल्स मीटर देने जा रही है. इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन लेवल जाँच सकेंगे. अगर वो पाते है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. पहले दिल्ली में हर रोज 5000 टेस्ट हुआ करते थे, अब दिल्ली में रोज 18000 टेस्ट किये जा रहे है.

दिल्ली में 25 हजार एक्टिव केस– दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में लगभग 25,000 एक्टिव केसेस है. उसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं. अच्छी खबर ये है कि एक हफ़्ते में बस 1,000 एक्टिव केस बढ़े हैं. बता दें कि दिल्ली में अब तक लगभग 60000 मरीज सामने आ चुके हैं.

Also Read: कोरोना वायरस से निपटने में हम चार कदम आगे हैं : अरविंद केजरीवाल

सर्वदलीय बैठक में नहीं मिला था न्यौता– पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को न्यौता नहीं मिला था. न्यौता नहीं दिए जाने पर पार्टी के कई नेताओं ने विरोध जताया था. हालांकि सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले थे.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें