22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगोलपुरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने पांचवें आरोपित को किया गिरफ्तार, भाई ने बताया क्यों हुई हत्या? …पढ़ें

Mangolpuri murder case, Rinku Sharma murder case, Ram temple : नयी दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कथित तौर पर जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. हालांकि, शर्मा के भाई मन्नू ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के चलते रिंकू की हत्या की गयी. इस बीच, हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार किया है. साथ ही कहा कि जन्मदिन की पार्टी में किसी कारोबारी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था.

नयी दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कथित तौर पर जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

  • रिंकू शर्मा के भाई मन्नू ने लगाया आरोप, राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में सक्रिय रहने के कारण की गयी रिंकू की हत्या

  • हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने पुलिस का किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार.

  • जन्मदिन की पार्टी में किसी कारोबारी रंजिश के कारण हुआ था झगड़ा.

पुलिस के मुताबिक, पांचवें आरोपित की पहचान ताजुद्दीन (29) के रूप में हुई है, जो पहले होम गार्ड के तौर पर कार्य करता था. इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को चार अन्य आरोपितों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपित पीड़ित के घर की तरफ लाठियां लेकर जा रहे हैं.

रिंकू शर्मा लैब टेक्निशियन के तौर पर कार्यरत था. घटना के बाद से ही इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 10 फरवरी को एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्त्रां में एकत्र हुए थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान एक रेस्त्रां को बंद किये जाने को लेकर झगड़ा हुआ. यह एक पुरानी कारोबारी मसला था. झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गये. बिस्वाल ने कहा कि बाद में कुछ युवक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया. रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

सांप्रदायिक कोण के आरोपों को खारिज करते हुए बिस्वाल ने कहा कि अब तक की जांच में जन्मदिन की पार्टी में झगड़े के बाद यह घटना होने की बात सामने आयी है. रिंकू शर्मा की बुधवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस बीच, भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

इसके साथ ही भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार से एक करोड़ रुपये की सहायता दिये जाने की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी ने एक बयान में आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था के हालात बिगड़ चुके हैं और ऐसी कई घटनाएं यह दर्शाती हैं कि गृह मत्रालय दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में नाकाम रही है.

बयान में कहा गया, ”हम निर्मम हत्या की निंदा करते हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली के लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाली के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं.” मंगोलपुरी में शर्मा के परिजन से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा, ”रिंकू शर्मा सामाजिक रूप से सक्रिय थे. वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में भी शामिल थे. भाजपा उनकी निर्मम हत्या की निंदा करती है.”

भाजपा नेता ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने की भी मांग की. विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने से जुड़े होने के चलते शर्मा की हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें