Noida Metro Resume Aqua Line Service यूपी में कोरोना संक्रमण के तेजी से कम हो रहे मामलों के मद्देनजर योगी सरकार ने प्रदेश में स्थिति को लगभग सामान्य कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को लगाया जाने वाले नाइट कफर्यू को भी शुक्रवार को हटाने का निर्देश जारी किया गया है. साप्ताहिक कर्फ्यू हटने पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने भी बड़ा फैसला लिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार और रविवार को एक्वा लाइन ट्रेन की सेवा फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. एक्वा लाइन पर अब शनिवार को भी मेट्रो सेवा का लाभ मिलेगा. साप्ताहिक कर्फ्यू हटने पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Noida Metro Rail Corporation) ने यह फैसला किया है. हालांकि, रविवार को पहले की तरह मेट्रो की सेवा नहीं मिलेगी. बता दें कि एक्वा लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है.
बता दें कि अब उत्तर प्रदेश रक्षाबंधन से अनलॉक हो गया है. सरकार ने अभी भी सतर्कता बरतने के लिए नाइट कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है, जो कि अब रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक रहेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ कोरोना समीक्षा की बैठक में प्रदेश में लागू रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी खत्म करने का निर्देश दिया.
वहीं, एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रत्येक रविवार को मेट्रो रेल सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. यह परिवर्तन 22 अगस्त यानि रविवार से प्रभावी होगा.
– रविवार को सेवाएं सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेंगी.
– सोमवार से शनिवार तक यात्रियों के लिए सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी.
– नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो ट्रेनें सप्ताहांत के दौरान स्टेशनों को नहीं छोड़ेगी.
– ट्रेनें पीक ऑवर्स (सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे) के दौरान 10 मिनट के अंतराल पर और सोमवार से शुक्रवार तक नॉन-पीक ऑवर्स के दौरान 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.
– शनिवार और रविवार को मेट्रो ट्रेन सेवाएं बिना स्टेशनों को छोड़े पूरे दिन में 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी.
Also Read: दिल्ली में दुकानें खोलने को लेकर हटी पाबंदियां, सोमवार से सामान्य समय से खुलेंगे सभी बाजारें