24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nursery Admission in Delhi : 18 फरवरी से शुरू होगी नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया, इस दिन जारी होगी पहली सूची

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दो फरवरी को यह घोषणा की थी कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission in Delhi) की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जायेगी. उसके बाद आज शिक्षा निदेशालय (Directorate of education) की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी.

Nursery Admission Process In Delhi : दिल्ली में 18 फरवरी नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बात की जानकारी शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गयी. दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी, प्रक्रिया 31 मार्च को संपन्न होगी.

गौरतलब है कि दो फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की थी कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जायेगी. उसके बाद आज शिक्षा निदेशालय की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी.

कोरोनावायरस के कारण स्कूल लगभग नौ महीने बंद रहे जिसके कारण नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हो गयी. अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही थी. दिल्ली में 10- 12 की कक्षाएं शुरू हो गयीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि अन्य कक्षाएं भी जल्दी ही शुरू कर दी जायेंगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें