Nursery Admission Process In Delhi : दिल्ली में 18 फरवरी नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बात की जानकारी शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गयी. दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी, प्रक्रिया 31 मार्च को संपन्न होगी.
गौरतलब है कि दो फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की थी कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जायेगी. उसके बाद आज शिक्षा निदेशालय की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी.
Nursery admissions in #Delhi to begin from 18th February 2021; first list to be announced on 20th March, last date of admission process 31st March
— ANI (@ANI) February 10, 2021
कोरोनावायरस के कारण स्कूल लगभग नौ महीने बंद रहे जिसके कारण नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हो गयी. अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही थी. दिल्ली में 10- 12 की कक्षाएं शुरू हो गयीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि अन्य कक्षाएं भी जल्दी ही शुरू कर दी जायेंगी.
Posted By : Rajneesh Anand