24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्लीवासियों को मिलती रहेगी फ्री बिजली सब्सिडी? आरोप-प्रत्यारोप के बीच LG ने फाइल पर किया साइन

आम आदमी पार्टी की पीसी के बाद यह खबर मिली कि दिल्ली के एलजी ने सब्सिडी वाली फाइल पर साइन कर दिया है. ऐसे में अब एक बार फिर दिल्ली के लोगों को लगने लगा है कि उन्हें फिर बिजली सब्सिडी मिलेगी.

Delhi Electricity Bill Subsidy: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खबर है. लगता है दिल्ली में लोगों को मिलने वाली फ्री बिजली सब्सिडी जारी रहेगी. क्योंकि काफी खींचतान और आरोप प्रत्यारोप के बाद आखिरकार दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने फ्री बिजली सब्सिडी वाली फाइल पर साइन कर दिए हैं. ऐसे में लोगों का अनुमान है कि उन्हें अब फिर से बिजली में सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली की जनता को दी जाने वाली फ्री बिजली सब्सिडी बंद हो सकती है. आप ने कहा था कि दिल्ली के एलजी ने फाइल पर साइन नहीं किया है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये योजना दिल्ली उपराज्यपाल के कारण बंद करनी पड़ रही है, क्योंकि उन्होंने फ्री बिजली सब्सिडी वाली फाइल पर साइन नहीं किए हैं.

फिर जगी फ्री सब्सिडी की आस: आम आदमी पार्टी की पीसी के बाद यह खबर मिली कि दिल्ली के एलजी ने सब्सिडी वाली फाइल पर साइन कर दिया है. ऐसे में अब एक बार फिर दिल्ली के लोगों को लगने लगा है कि उन्हें फिर बिजली सब्सिडी मिलेगी. बता दें, आम आदमी पार्टी के आरोप में दिल्‍ली के एलजी कार्यालय से पलटवार किया गया था. एलजी दफ्तर ने कहा था कि ऊर्जा मंत्री गलत बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करें.

Also Read: दिल्ली में नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी! AAP सरकार और LG के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली प्रदान करती है. प्रति माह 201 से 400 यूनिट खपत करने वालों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है जिसकी अधिकतम सीमा 850 रुपये है. पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बिजली सब्सिडी केवल उन उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 58 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से 48 लाख से अधिक ने बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें