Republic Day Violence Latest Updates गणतंत्र दिवस के मौके पर नये कृषि कानूनों के विरोध में निकाले गये ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में आंदोलनकारी किसानों द्वारा किये गये तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है. संयुक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित अब तक 5000 से अधिक वीडियो क्लिप और तस्वीरें प्राप्त हुई हैं.
A team from National Forensic Sciences University
— ANI (@ANI) January 31, 2021
is analysing videos of January 26 violence in Delhi. They visited various spots in Delhi today. Delhi Police's Crime Branch recieved more than 5000 video footages & photos from the public: Additional CP Crime BK Singh
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संयुक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने बताया कि नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की एक टीम हिंसा से संबंधित इन वीडियो क्लिप और तस्वीरों का विश्लेषण कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज युनिवर्सिटी की एक टीम ने रविवार को दिल्ली में हिंसा से प्रभावित कई इलाकों का दौरा भी किया है.
इससे पहले संयुक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने शनिवार को बताया था कि लाल किले और आईटीओ पर हुई हिंसा से जुड़े नौ मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा मोबाइल फोन कॉल के डंप डेटा और ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हिंसा से जुड़ी सैकड़ों वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से प्राप्त हुई हैं.
बीके सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुए हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. उस दिन एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हो गयी थी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख समाचार पत्रों में एक अपील जारी की थी जिसमें लोगों से हिंसा के बारे में कोई सबूत या जानकारी साझा करने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि वीडियो के माध्यम से दिल्ली पुलिस हिंसा में लिप्त रहे व्यक्तियों की पहचान करेगा.
गौर हो कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान यूनियनों ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग को रेखांकित करने के लिए ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 67वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन के बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा बल वहां तैनात है. सभी तरफ बैरीकेड लगा दिये गये हैं. फिलहाल दोनों बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है.
Also Read: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राकेश टिकैत से की मुलाकात, बोले- सारे किसान साथ हैंUpload By Samir Kumar