Jharkhand News: देवघर के जसीडीह-झाझा रेलखंड स्थित जसीडीह और तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच सरासनी रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी. एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और दूसरे का शव ब्रिज के नीचे नदी में पड़ा मिला. दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे. संभावना जतायी जा रही है कि दोनों युवक रेललाइन के किनारे से रेलवे ब्रिज पार कर रहे होंगे, इसी दौरान अचानक ट्रेन के आने से यह हादसा हुआ है.
दोनों मृतक बिहार के जमुई का रहने वाला
मृतकों की पहचान बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के तुलसीपुरा गांव निवासी रिंकु खैरा (25 वर्ष) और जमुई जिले के ही सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराटांड़ निवासी टिंकू कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना व जसीडीह आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह रेलवे ब्रिज पर डाउन ट्रैक पर शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलती जसीडीह थाना के प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ जिसान अख्तर, अमित कुमार, एएसआइ शशिभूषण राय, आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों का शव बरामद किया. पुलिस को मृतक के पास से बैग बरामद हुआ है. बैग में कपड़े, मतदाता पहचान पत्र व एक कागज में मोबाइल नंबर मिला. पुलिस ने उस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मृतक रिंकू की पहचान उसके पिता परमेश्वर खैरा व टिंकू के शव की पहचान उसके पिता कारु पुजहर ने की.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
मृतक रिंकू के पिता परमेश्वर खैरा ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले बाराटांड़ गांव के पार्वती देवी से हुई थी. शादी के बाद से वह अपने ससुराल में रहता था और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार की शाम को वह अपने साला टिंकू कुमार समेत गांव के विष्णु कुमार व दिनेश कुमार के साथ देवघर में मजदूरी करने के लिए जा रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ट्रैक पर शव पड़े होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
सरासनी रेलवे ब्रिज के पास डाउन रेल लाइन पर युवक का शव पड़े होने के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. परिचालन प्रभावित होने के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें खड़ी रहीं. पुलिस के द्वारा रेलवे ट्रैक से शव हटाने के बाद परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान ट्रेन संख्या (22460) आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस सुबह 8:50 से 10:13 तक तुलसीताड़ में, ट्रेन संख्या (03572) झाझा-बैद्यानाथधाम पैसेंजर सुबह 8:30 से 11:00 बजे तक तुलसीटांड़ में, ट्रेन संख्या (12024) जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8:52 से 10:30 तक लाहाबन में और ट्रेन संख्या (12332) हिमगिरि एक्सप्रेस सुबह 9:00 से 10:45 तक सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही. इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.