देवघर. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री का काम फरवरी में शुरू हो सकता है. चार फरवरी को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नैनो यूरिया की फैक्ट्री की आधारशीला रखने देवघर आ सकते हैं. इफको को जियाडा से जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित हुई है. शुक्रवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ इफको के एमडी यूएस अवस्थी व इफको के मार्केटिंग मैनेजर योगेंद्र ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको आवंटित जमीन का जायजा लिया. जमीन की साफ-सफाई चल रही है. फरवरी में बाउंड्रीवाल का कार्य चालू हो सकता है.
देवघर के विकास में नया आयाम जोड़ेगी फैक्ट्री
इफको के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट के अनुसार नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री के कार्य स्थल को उपयुक्त बताया. सांसद डॉ दुबे ने बताया कि इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री में बड़ी संख्या रोजगार मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इफको की यह फैक्ट्री किसानों को उचित दर पर खाद मुहैया कराने के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास इलाके के विकास के लिए सीएसआर के तहत सालाना छह करोड़ रुपये देगी. निश्चित तौर यह यूनिट देवघर के विकास में एक नया आयाम जोड़ेगी.
नैनो यूरिया से बढ़ेगी उपज
इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कहा कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की फैक्ट्री चालू होने से संताल परगना के किसानों को आसानी से समय पर इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद मिल पायेगी. संताल परगना की मिट्टी के लिए यह खाद उपयुक्त है. इसके प्रयोग से संताल परगना उपज बढ़ेगी व किसानों को इसका लाभ मिल पायेगा. देवघर के विकास में भी इफको बढ़चढ़कर हमेशा भाग लेगी. इस मौके पर इफको खाद के अधिकृत विक्रेता अरुण गुटगुटिया, हरिकिशोर सिंह समेत अन्य लोग थे.