22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में ट्रू-नेट मशीन से होगी डेंगू जांच, ट्रायल सफल, जानें एक घंटे में कितने सैंपल की होगी टेस्टिंग

देवघर में ट्रू नेट मशीन से डेंगू जांच का ट्रायल सफल हो गया है. अब जिलेवासियों को जल्द ही इसकी सुविधा मिलेगी. कोलकाता से आये दो विशेषज्ञों ने डेंगू के दो संभावित मरीजों का सैंपल लेकर मशीन का ट्रायल किया. इसमें एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव है.

Deoghar News: देवघर सदर अस्पताल में ट्रू- नेट मशीन से डेंगू जांच की सुविधा जल्द शुरू होनेवाली है. मंगलवार को ट्रू-नेट जांच मशीन की कंपनी के कोलकाता से आये दो विशेषज्ञों ने डेंगू के दो संभावित मरीजों का सैंपल लेकर मशीन का ट्रायल किया. इसमें एक की जांच रिपोर्ट निगेटिव, जबकि दूसरे की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. कंपनी के विशेषज्ञ सयंतन रॉय और मुक्तेश्वर आचार्य ने बताया कि ट्रू-नेट जांच मशीन की कंपनी की ओर से डेंगू जांच के लिए एलाइजा किट बनाया गया है. इस किट के माध्यम से डेंगू की विधिवत जांच की जा रही है. मंगलवार को सदर अस्पताल में इसका ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से दो मशीनों से एक घंटे में आठ सैंपल की जांच की जायेगी.

वहीं सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि ट्रू-नेट से डेंगू की जांच सफल रही. इसके लिए विशेषज्ञों ने डेमो को दिखाये. साथ ही अस्पताल के चार लैब टेक्नीशियनों को ट्र-नेट मशीन से तथा इसके किट से डेंगू की जांच करने को लेकर प्रशिक्षण कंपनी के विशेषज्ञों ने दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनी की ओर से तीन किट दिये गये हैं. साथ ही किट के लिए कॉटेशन दिया गया है, जिसके आधार पर कंपनी से किट की खरीदारी कर एक से दो दिनों के अंदर डेंगू की जांच शुरू की जायेगी

आज से जांच के लिए दुमका भेजे जायेंगे मरीजों के सैंपल

देवघर जिला में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते चार से पांच दिनों में डेंगू के 96 संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग करायी गयी. वहीं रांची में एलाइजा जांच किट खत्म होने से वहां जांच के लिए सैंपल भेजने से मना कर दिया गया. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सैंपल को दुमका भेज कर जांच कराने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को सैंपल दुमका भेज कर जांच करायी जायेगी. इसके लिए दुमका सीएस को पत्र लिखा गया है. वहीं मंगलवार को भी जिला में डेंगू के 12 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. इसमें दो अन्य राज्य के हैं.

डेंगू की चपेट में आये जिला खेल कार्यालय के कर्मी

देवघर जिला खेल कार्यालय के कर्मी बीते कुछ दिनों से डेंगू की चपेट में हैं. इनमें विभागीय अधिकारी सहित कई कर्मी शामिल हैं. कर्मियों के परिजनों ने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर उन सभी का इलाज कराया. हालांकि उपचार के बाद उन सभी की तबीयत में तेजी से सुधार होता दिख रहा है.

Also Read: देवघर में डरा रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ा, सैंपलिंग भी किया बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें