19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट से कब से उड़ान भरेंगे विमान, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्घाटन से पहले लेंगे जायजा

Jharkhand News: एयरपोर्ट अथॉरिटी के देवघर यूनिट के अधिकारियों ने मंत्रालय को देवघर एयरपोर्ट की सभी तैयारियों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है. इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का देवघर एयरपोर्ट का दौरा हो सकता है.

Jharkhand News: झारखंड के देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू करने की तैयारी अब अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पीएमओ के निर्देश पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देवघर यूनिट से देवघर एयरपोर्ट की पूरी तैयारी की वन बाइ वन रिपोर्ट प्राप्त की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के देवघर यूनिट के अधिकारियों ने मंत्रालय को देवघर एयरपोर्ट की सभी तैयारियों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है. इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का देवघर एयरपोर्ट का दौरा हो सकता है.

पीएम के उद्घाटन से पहले निरीक्षण

प्रधानमंत्री द्वारा देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा पीएमओ को देवघर एयरपोर्ट की फाइनल तैयारी की रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की तिथि पीएमओ के स्तर से घोषित की जा सकती है.

Also Read: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से कब शुरू हो रही हवाई सेवा, इंडिगो व स्पाइसजेट को उड़ान के लिए मिली हरी झंडी
देवघर एयरपोर्ट में एयरक्राफ्ट का ट्रायल

प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले देवघर एयरपोर्ट में एयरक्राफ्ट का ट्रायल भी किये जाने की योजना है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट में पिछले दिनों दिसंबर में हुए रनवे की कैलिब्रेशन रिपोर्ट, सुरक्षा के सभी मानकों से अवगत कराने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी विजिट रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी है.

Also Read: झारखंड में मछली व्यवसायी के मुंशी और चालक से 10.61 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने मारपीट भी की
घरेलू हवाई सेवा होगी शुरू

आपको बता दें कि देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू की जायेगी. देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल एयरबस 320-321 फ्लाइट लैंड कर सकती है. देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के उपक्रम फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने देवघर एयरपोर्ट से फ्रीक्वेंसी रेंज के अनुसार, स्लॉट फिक्स कर दिया है. फ्रीक्वेंसी और एयर ट्रैफिक के अनुसार स्पाइसजेट व इंडिगो को स्लॉट दिया गया है.

Also Read: सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल से भारत का मुकाबला आज
लाइसेंस मिलने की औपचारिकता शेष

इंडिगाे व स्पाइसजेट शुरुआत में अपने स्लॉट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, रांची व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करेगी. कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर में उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगाे व स्पाइसजेट की फ्लाइट आयेगी. कोलकाता एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों की यात्री बस, कार समेत ब्रांड लोगो, टिकट व बोर्डिंग पास देवघर एयरपोर्ट में भेजने की तैयारी चल रही है. अब 15 मार्च तक डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की औपचारिकता शेष है.

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें