13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, इन दो विमान कंपनियों को मिली हरी झंडी

देवघर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है, फिलहाल यहां से डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू की जायेगी. दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एएआई से अनुमति मिल चुकी है

देवघर : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व राज्य सरकार के सहयोग से देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है. देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू की जायेगी. देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल एयरबस 320-321 फ्लाइट लैंड कर सकती है. देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है.

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के उपक्रम फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने देवघर एयरपोर्ट से फ्रीक्वेंसी रेंज के अनुसार, स्लॉट फिक्स कर दिया है. फ्रीक्वेंसी और एयर ट्रैफिक के अनुसार स्पाइसजेट व इंडिगो को स्लॉट दिया गया है.

इंडिगाे व स्पाइसजेट शुरुआत में अपने स्लॉट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, रांची व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करेगी. कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर में उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगाे व स्पाइसजेट की फ्लाइट आयेगी. कोलकाता एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों की यात्री बस, कार समेत ब्रांड लोगो, टिकट व बोर्डिंग पास देवघर एयरपोर्ट में भेजने की तैयारी चल रही है. अब 15 मार्च तक डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की औपचारिकता शेष है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें