15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम जून से होगा शुरू, दो वर्ष में होगा तैयार, 3.5 मीटर चौड़ा होगा कांवरिया पथ

दो वर्ष में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को पूरा करना है. जून माह से निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. यह फोरलेन 38 किमी लंबी बनेगी. इसमें 50 फीसदी ग्रीनफिल्ड एरिया में सड़क का काम होगा. इस मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास का निर्माण होगा.

देवघर, अमरनाथ पोद्दार. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड का टेंडर फाइनल हो गया है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सूचीबद्ध पंजाब व दिल्ली बेस्ड कंपनी ग्रोवर कन्स्ट्रक्शन प्राथमिक लिमिटेड को कुल 999 करोड़ रुपये में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम मिला है. दो वर्ष में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को पूरा करना है. जून माह से निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. यह फोरलेन 38 किमी लंबी बनेगी. इसमें 50 फीसदी ग्रीनफिल्ड एरिया में सड़क का काम होगा. इस मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास का निर्माण होगा. केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपया भूमि अधिग्रहण व यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए स्वीकृत किया है. भू-अर्जन विभाग से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी है. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड देवघर रिंग रोड को जोड़ते हुए हिंडोलावरण से निकलेगा.

3.5 मीटर चौड़ा होगा कांवरिया पथ

देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन सड़क की बायीं ओर कांवरियों के लिए यह विशेष मार्ग बनाया जायेगा. बासुकीनाथ पैदल जाने वाले कांवरियों के लिए 3.5 मीटर चौड़ी सड़क अलग से बनेगी, इस पथ पर पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे. यह एक तरह का कांवरिया कॉरिडोर बनेगा. इसके साथ ही जगह-जगह कांवरियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जायेगी व पेयजल की सुविधा होगी. सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

जून से काम हो जायेगा चालू

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देवघर व बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी योजना अब धरातल पर आ जायेगी. जून से काम चालू हो जायेगा. बासुकीनाथ पैदल जाने वाले कांवरिये व दंडी यात्री के लिए अलग से पथ का निर्माण होगा. यहां कांवरियों के बैठने व पानी की सुविधा होगी. स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी, जिसका मैंटेनेंस सालोंभर एनएचएआइ करेगा. यह फोरलेन बन जाने से देवघर व बासुकीनाथ टू इन शहर बन जायेगा.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

दो वर्ष में काम होगा पूरा

एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआर पांडेय ने बताया कि देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का टेंडर फाइनल हो गया है. एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर जून माह से काम चालू करने का लक्ष्य है. दो वर्ष में काम पूरा हो जायेगा. इस मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाइपास का निर्माण होगा. 50 फीसदी ग्रीनफिल्ड सड़क बनेगी. कांवरियों के लिए 3.5 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें