Jharkhand news, Deoghar news : देवघर : देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार फलफूल रहा है. पुलिस को पिछले दिनों ब्राउन सुगर बरामद करने में सफलता मिली थी. ठीक उसके 2 दिन बाद पुलिस ने करीब 14 किलोग्राम गांजा समेत कई अन्य सामान बरामद कर इस मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी की है. इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) विकास चंद्र श्रीवास्तव ने देवघर परिसदन में पत्रकारों को दी.
एसडीपीओ श्री श्रीवास्तव के अनुसार, देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी शहर में धड़ल्ले से नशे का कारोबार चल रहा है. एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. इस पुलिस टीम ने सबसे पहले जसीडीह थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन सुगर बरामद किया.
इसी दौरान 24 सितंबर, 2020 को एक बार फिर गुप्त सूचना मिली कि शहर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ का सेवन समेत उसकी खरीद-बिक्री युवाओं द्वारा किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एक अन्य टीम गठित कर नगर थाना अंतर्गत हनुमान टिकरी स्थित अशोक रमानी के पास से 3.457 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. वहीं, आदर्श सहनी के घर जलसार तालाब के पास से ढ़ाई किलोग्राम अवैध गांजा पाया गया.
इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छापामारी दल द्वारा बलसरा स्थित रामदेव महथा के घर से 1.900 किलो ग्राम अवैध गांजा, अठमोरिया के पिंटू महथा के घर से 650 ग्राम अवैध गांजा, बलसरा के भिखारी महथा के घर से 1.250 किलो ग्राम अवैध गांजा, चित्तोलोढ़िया के बाबू राम के घर से 2 किलोग्राम अवैध गांजा, अमगरिया के दीपू महथा के घर से 1.100 किलोग्राम अवैध गांजा और अठमोरिया के उमेश महथा के घर से 600 ग्राम अवैध गांजा का पुलिस टीम ने बरामद किया है. इसके अलावा 26 बोतल विदेशी शराब और 6 केन बियर बरामद किया है.
Also Read: बैंक से पैसे उड़ाने के लिए Google के Apps का इस्तेमाल कर रहे साइबर क्रिमिनल्स, ऐसे देते हैं झांसा
शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है. 22 सितंबर को ब्राउन सुगर बरामदी के बाद 24 सितंबर को पुलिस ने 13.457 किलोग्राम अवैध गांजा, 26 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 6 केय बियर की बोतल, 8040 रुपये नकद, 15 पीस गांजा पीने में उपयोग आने वाला चीलम, एक मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन को पुलिस ने बरामद किया है.
नशे के कारोबार के आरोप में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी के 65 वर्षीय अशोक रमानी (पिता स्वर्गीय डमरू रमानी), जलसार तालाब के पास निवासी 19 वर्षीय आदर्श सहनी (पिता गंगा सहनी), रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा निवासी 52 वर्षीय भिखारी महथा (पिता हरि महथा), बलसरा निवासी 44 वर्षीय रामदेव महथा (पिता स्वर्गीय धुरी महथा), अठमोरिया निवासी 34 वर्षीय उमेश महथा (पिता स्वर्गीय शंकर महथा), अठमोरिया निवासी 32 वर्षीय पिंटू महथा (पिता गरूर महथा) और अमगरिया निवासी 33 वर्षीय दीपू महथा (पिता शंकर पासी) और कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया निवासी 20 वर्षीय बाबूराम (पिता मंगरानंद मंडल) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शहर में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गठित टीम में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह के अलावा नगर थाना के कुमार अभिषेक, प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, श्रीकांत वाजपेयी, रामानुज सिंह, विरेंद्र राम एवं सशस्त्र बल के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Posted By : Samir Ranjan.