20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट सर्विस इसी माह होगी शुरू, DGCA ने शिड्यूल जारी करने की दी अनुमति

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से रांची व पटना के लिए फ्लाइट सर्विस दिसंबर महीने में शुरू हो जायेगी. इसे लेकर DGCA ने इंडिगो को शिड्यूल जारी करने की अनुमति दी है. इसके बाद टिकटों की बुकिंग चालू होगी.

Deoghar News: दिसंबर माह में किसी भी दिन देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से रांची व पटना की फ्लाइट सर्विस शुरू हो जायेगी. डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को शिड्यूल जारी करने की अनुमति दी है. डीजीसीए ने पिछले माह ही देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट को उड़ान प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने के लिए स्लॉट आवंटित कर दिया था. अब इंडिगो अपने स्तर से उड़ान शुरू करने की तैयारी में जुट गयी है.

Also Read: Train Cancelled: 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, जानें कारण

इंडिगो रांची व पटना सेवा के लिए दो नयी फ्लाइट उतारने की तैयारी में है, इसके कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए सूची तैयार हो रही है. वहीं इंडिगो अतिरिक्त इक्विपमेंट मुंबई से देवघर एयरपोर्ट मंगवा रही है. उड़ान शुरू करने की घोषणा से पहले फ्लाइट का नंबर समेत उड़ान का शिड्यूल इंडिगो अपनी वेबसाइट में जारी करेगी. इसके बाद टिकटों की बुकिंग चालू होगी. बताया जाता है कि डीजीसीए ने रांची व पटना दोनों उड़ानों का समय सुबह ही निर्धारित किया है. देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए रडार लगाने का काम चल रहा है. रडार का सिविल वर्क पूरा हो चुका है, अब इलेक्ट्रिकल व तकनीकी कार्य के लिए कोलकाता से विशेषज्ञों की टीम देवघर आयी है. नये वर्ष में रडार तैयार होने का अनुमान है.

Also Read: देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में खुलेंगी 19 नयी यूनिट, JIADA ने निवेशकों को आवंटित की 30 एकड़ जमीन

डीजीसीए से देवघर से रांची व पटना उड़ान का रास्ता साफ हो चुका है. डीजीसीए ने इंडिगो को उड़ान शुरू करने के लिए शिड्यूल की अनुमति दे दी है. विमान सेवा शुरू करने के लिए इंडिगो तैयारी में भी जुट गयी है. दिसंबर माह में ही किसी भी दिनी रांची व पटना की विमान सेवा शुरू हो जायेगी.

– संदीप ढिंगरा, डायरेक्टर, देवघर एयरपोर्ट

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार,देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें