14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर इंटरनेशनल एयरपाेर्ट की तर्ज पर बन रहा देवघर एयरपोर्ट का गार्डन, जानें इसकी खासियत

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर देवघर एयरपोर्ट में गार्डन का निर्माण हो रहा है. तरह-तरह के फूलों के पौधों के अलावा बीच-बीच में आकर्षक लाइट इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है.

Jharkhand News (देवघर) : देवघर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट का गार्डन भी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा है. देवघर एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया और टर्मिनल के बीच में गार्डन का निर्माण किया जा रहा है. इस गार्डन में अलग- अलग फूलों के पौधे और घास समेत कई आकर्षक पौधे लगाये जा रहे हैं.

करीब 15 हजार वर्गफीट एरिया में यह गार्डन तैयार हो रहा है. एयरपोर्ट पहुंचने वाले हवाई यात्री के साथ-साथ पर्यटक भी इस इस गार्डन का लुत्फ उठा सकते हैं. रात में गार्डन की सुंदरता आकर्षक लाइट से और बढ़ जायेगी. गार्डन के बीच में कई तरह के अाकर्षक लाइट भी लगाये जा रहे हैं.

टर्मिनल में बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आकृति में भी डिजिटल लाइट रहेगा, जिससे टर्मिनल से लेकर गार्डन तक इसकी खूबसूरती और बढ़ जायेगी. अगले 15 दिनों में गार्डन पूरी तरह से बन कर तैयार हो जायेगा. एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में सोलर पैनल से गार्डन को बिजली आपूर्ति की जायेगी.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट में बना पूर्वी भारत का पहला सोलर पार्किंग जोन, 300 किलो वाट बिजली का होगा उत्पादन
VIP गेट भी हुआ तैयार

देवघर एयरपोर्ट का VIP गेट तैयार हो चुका है. टर्मिनल के ठीक बगल में VIP गेट तैयार किया गया है. इस गेट से सीधे VIP अतिथियों को टर्मिनल में प्रवेश कराया जायेगा. टर्मिनल में VIP रूम भी तैयार कर लिये गये हैं. साथ ही कैरोसोल तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है.

बता दें कि देवघर एयरपोर्ट में सोलर पैनल वाला पार्किंग जोन बनाया गया है. यह पूर्वी भारत का पहला सोलर पैनल वाला पार्किंग जोन है. पार्किंग जोन के इस सोलर पैनल से 300 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा. इससे जहां पार्किंग एरिया की लाइटिंग की खपत को मेंटेनेंस किया जायेगा, वहीं इस पार्किंग जोन में एक साथ 60 कार पार्क हो सकेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें