15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पोड़ैयाहाट की विवाहिता का देवघर के मोहनपुर में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

पोड़ैयाहाट की एक विवाहिता का अधजला शव देवघर के मोहनपुर जंगल से बरामद हुआ. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से महिला की हत्या कर शव को जलाया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

Jharkhand Crime News: देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव स्थित जंगल के सुनसान जगह पर रविवार को एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया गया है. शव की पहचान पोड़ैयाहाट निवासी राकेश मंडल की पत्नी राखी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुआ. मृतक महिला का पूरा शरीर जला हुआ है. शव को देखने से ऐसा प्रतीक होता है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के नियत से देवघर-दुमका मुख्य पथ से घोंघा गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे सुनसान जगह पर जलाया गया.

जंगल में मवेशी चराने गयी महिलाओं ने देखा अधजला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को घोघा गांव की कुछ महिलाएं जंगल में मवेशी चराने गयी थी. इसी दौरान जंगल के ट्रेंच पर नजर पड़ी, तो देखा कि एक अधजला शव पड़ा है. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव को देखने जंगल पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना मोहनपुर पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही एसआई धीरेंद्र कुमार महिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, देवघर भिजवा दिया.

मृतक महिला देवघर बिलासी में रहकर ब्यूटी पॉर्लर का काम सीखती थी

मृतक राखी कुमारी के जीजा कुंडा थाना क्षेत्र के किसनीडीह गांव निवासी दानी मंडल ने बताया कि साली की शादी एक साल पहले पोड़ैयाहाट में राकेश मंडल के साथ हुआ था. उसके पति दिल्ली में मजदूरी का कार्य करते हैं. वही साली बिलासी बैंक के सामने वार्ड नंबर 26 में काली मंदिर के पास एक रूम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलकुई गांव निवासी पिंकी कुमारी के साथ किराये के मकान में रहती थी. रविवार की सुबह उसकी सहेली पिंकी ने फोन कर बताया कि राखी रात करीब आठ बजे से गायब है. पिंकी ने बताया कि उसकी सहेली राखी ने उसके पति के दिल्ली से आने पर उन्हें लाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी.

Also Read: मरीजों को निजी अस्पताल रेफर करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सख्त, सिविल सर्जन से मांगी रिपोर्ट, इन तीन बिंदुओं पर जांच का आदेश

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही घटना की जानकारी शाली के मायके जयपुर थाना क्षेत्र के बगडुब्बा गांव उनके पिताजी मोहन मंडल व उनके पति को दिया गया. इसके बाद खोजबीन शुरू कर दिए. नहीं मिलने पर रिखिया थाना में गुमशुदगी का आवेदन देने पहुंचे. इसी दौरान जंगल में एक महिला का अधजला शव मिलने की जानकारी मिली. घटनास्थल पर शव को देखने से राखी कुमारी के रूप में पहचान हुई. इधर, घटना के बाद मृतिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, प्रभारी थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार से पूछने पर बताया कि प्रथम दृष्या यह हत्या का मामला प्रतीक होता है. हरेक बिंदु पर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें