15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र में पूजा सामग्री की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी, देवघर में दो करोड़ के कारोबार का अनुमान, जानें नए रेट

बाजारों में नवरात्र के पूजा सामग्री की खरीदारी शुरू हो गई है. पिछले साल की तुलना में हवन-पूजन सामग्री की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ी है. हवन सामग्री का अलग पैकेज भी उपलब्ध है. माता की चौकी सजाने के लिए भी पैकेज बिक रहा है, जिसकी लागत 500 से लेकर 2500 रुपये तक है. आइए देखते इस साल बाजार के क्या भाव हैं?

Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के लिए हवन-पूजन सामग्री सहित फलों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लगी रही. शहर के बड़ा बाजार, पंसारी दुकान, आजाद चौक, सब्जी मार्केट लगी, बाजला चौक, बिलासी, झौसागढ़ी आदि इलाके में दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. पिछले साल की तुलना में हवन-पूजन सामग्री की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ी है. शुक्रवार को कलश स्थापना और हवन-पूजन से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री हुई. बाजार में अलग-अलग पूजन सामग्री के अलावा पैकेज में भी पूजन सामग्री की बिकी हो रही है. इसमें कलश स्थापना के अलावा पूरे नौ दिनों तक पूजन सामग्री शामिल है. हवन सामग्री का अलग पैकेज भी बाजार में उपलब्ध है, जबकि माता की चौकी सजाने के लिए भी पैकेज में बिक रहा है, जिसकी लागत 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है. माता की चुनरी भी 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. फलों के बाजार में सेब 120, नींबू 100, अनार 200, अमरूद 100, नारियल 30 रुपये व केला 40 रुपये दर्जन बिक रहा है. नवरात्र की पूजन सामग्री व फलों के बाजार में पहले दिन करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

Undefined
नवरात्र में पूजा सामग्री की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी, देवघर में दो करोड़ के कारोबार का अनुमान, जानें नए रेट 2

हवन व पूजन सामग्री की कीमतें

मिट्टी कलश : 20 से 50 रुपये पीस

दीया : 20 से 25 रुपये पीस

जौ : 50 से 60 रुपये प्रति किलो

तैयार हुमाद : 120 से 140 रुपये प्रति किलो

शुद्ध घी: 500 से 600 रुपये प्रति किलो

तिल : 150 से 200 रुपये प्रति किलो

बताशा : 100 से 120 रुपये प्रति किलो

तिल का तेल : 200 से 240 रुपये प्रति किलो

लाल चंदन धूरा : 750 से 850 रुपये प्रति किलो

एकरंगा कपड़ा : 45 रुपये प्रति मीटर

धूमना : 500 रुपया किलो

भोजपत्र : 900 रुपये प्रति किलो

गुगुल : 600 रुपये प्रति किलो

जनेऊ : चार से 10 रुपये प्रति पीस

कपूर : 700 से 1000 रुपये प्रति किलो

Also Read: महालया का क्या है महत्व, कैसे करें कलश स्थापना, किन चीजों की जरूरत..सब कुछ बता रहे बाबाधाम के पुरोहित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें