25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय भारत सत्याग्रह यात्रा : देवघर पहुंचे अविनाश पांडेय ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- खतरे में है लोकतंत्र

जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम में केंद्र पर जमकर बरसे अविनाश पांडेय, कहा- खतरे में है लोकतंत्र. देवघर में जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी.

देवघर, संजीत मंडल : देवघर स्थित आरएन बोस लाइब्रेरी कैंपस में कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रांची से यह यात्रा शुरू हुई थी, जो देवघर पहुंची. इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है. इस देश में बोलने और सवाल पूछने की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध है.

दो करोड़ रोजगार देने का वादा सिर्फ दिखावा

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सलाना दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, आठ साल हो गये कहां है 16 करोड़ रोजगार. बेरोजगारी की दर 23 प्रतिशत पहुंच गयी है. किसानों के अनाज एवं खेत को चंद पूंजीपतियों के हाथों दिया जा रहा है. अदाणी के गोदाम बन रहे हैं, गोदाम तक रेल लाइनें बिछायी जा रही है. खनिजों का दोहन किया जा रहा है. यह सारी बातें मीडिया में जानी चाहिए, जो नहीं जा पा रही है.

कार्यकर्ता राहुल गांधी की सच्चाई की लडाई को ताकत दें

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें देश की दूसरी आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ेगी. हम अपने नेता के संघर्ष में एक साथ एकजुटता से खड़ा होना पड़ेगा. अपने गिले सिकवे को भुलाकर 2024 में जनता की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हों. गांव और शहर के हर टोले मोहल्ले, घर-घर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जायें. पोस्ट कार्ड कार्यक्रम से हम अपने संदेश को राष्ट्रपति तक भेजने का काम करें. 25 से 30 अप्रैल तक के बीच हम उपवास का कार्यक्रम करें. कार्यक्रम में आये हुए तमाम अतिथियों का स्वागत संबोधन देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने दिया. मंच संचालन जिला सचिव दिनेश कुमार मंडल कर रहे थे.

Also Read: झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बदले जाने के बयान पर प्रदेश प्रभारी ने 2 दिन में ही लिया यू-टर्न

महापुरुषों की तस्वीर पर किया पुष्प अर्पित

नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर महापुरुष स्वामी विवेकानंद एवं स्वतंत्रता संग्राम के नायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सम्मेलन के अंत में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और कांग्रेस के देवघर के प्रभारी रहे जवाहर लाल सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.

मोदी सरकार के जनविरोधी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं : राजेश ठाकुर

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके द्वारा ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की गयी है, जिनके परिवारों ने देश की खातिर सब कुछ न्योछावर किया, जान की कुर्बानियां भी दी. इसलिए मोदी के जनविरोधी कार्यों को हम कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाने का काम करें.

केंद्र की करतूत सारा देश देख रहा है, वक्त पर जवाब मिलेगा : सुबोधकांत

पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में निकले, करोड़ों लोगों का साथ मिला. इसकी सफलता से केंद्र सरकार भयभीत हो गयी है. देश की संपत्ति को लेकर भागने वाले चोर को चोर कहे जाने पर दंड दिया गया. यह सारा देश देख रहा है इसका सही वक्त पर सही जवाब मिलेगा.

Also Read: संगठन के अंदर नहीं चलेगा व्यक्तिगत एजेंडा, गठबंधन में झामुमो बड़ा भाई : अविनाश पांडेय

भाजपा और उनकी केंद्र सरकार ने नैतिकता खो दिया है : केएन झा

पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने कहा कि आज की राजनीतिक में भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी केंद्र सरकार ने नैतिकता खो दिया है. वैमनस्यता का माहौल तैयार किया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस के हर सिपाही आगे आयें और देश के लोकतंत्र की रक्षा करें.

चुनाव हित साधने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाती है भाजपा : फुरकान अंसारी

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नफरत की बुनियाद पर बनी है, जो जनता के हितों की बात नहीं करती. राज्यों में या देश में जब भी चुनाव होता है, तब तब जाति एवं धर्म के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम भाजपा करती है.ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का बड़ा ऐलान, कहा- बदले जा सकते हैं कांग्रेस कोटे के मंत्री

सत्याग्रह यात्रा के संदेशों को घर-घर तक पहुंचायें : दीपिका पांडेय

विधायक दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता से किये वादों को भुलाकर अपने हितों के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी निर्भीक होकर देश की जनता के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने का काम कर रहे हैं. हम जय भारत सत्याग्रह यात्रा के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें.

देवघर जिला कमेटी में काफी कमियां, जल्द दूर किया जाये : मणिशंकर

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि देश भर में भाजपा के झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का कार्यक्रम चल रहा है. हमें अभी से ही 2024 के चुनाव की तैयारी के लिए बूथ कमेटी का गठन करना चाहिए. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि देवघर जिला कांग्रेस कमेटी में ढेर कमियां हैं, जिसे जल्द दूर किया जाये.

पूंजीपतियों के लिए नियम बदल रही है केंद्र की सरकार : प्रदीप यादव

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जनता के पैसे को अपने पूंजीपति मित्रों के हवाले कर रहे हैं. गरीबों की ऋण माफी नहीं करके चंद पूंजीपति मित्रों का ऋण माफ कर रहे हैं. देश की परिसंपत्तियों को इनके हवाले किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए आने वाले चुनाव में माकूल जवाब देना होगा.

Also Read: झारखंड : दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के पैतृक गांव में लगेगी अष्टधातु की आदमकद प्रतिमा, स्मारक स्थल भी बनेंगे

कार्यक्रम में कांग्रेस के इन नेताओं ने की शिरकत

इस दौरान मंच पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक डॉ इरफान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जिला प्रभारी श्वेता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर, सोशल मीडिया के संयोजक गजेंद्र सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, रामप्रीत प्रसाद, राजेंद्र दास, नागेश्वर सिंह,फैयाज कैसर, शबाना खातून, अवधेश प्रजापति, बेनी चौबे, रवि केशरी, संजीव दुबे मौजूद थे. इनके अलावा सम्मेलन में मुख्य रूप से अनंत मिश्रा, अजय कुमार, जियाउल हसन, रवि गुप्ता, सुधीर देव, पंजाबी राउत, विवेक मिश्रा, संजीव झा,अमित पांडेय, महेश मणि द्वारी, किशोर ठाकुर, आदित्य सरोलिया, मो नसीम, शैलेश मालवीय, ओम प्रकाश यादव, मकशूद आलम, मुजीब खान, उपेंद्र राय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें