15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, 140 पंचायतों में चलेंगी बसें, रोजाना 1533 किमी तय करेंगी दूरी

देवघरवासियों के लिए अच्छी खबर है, अब यहां के ग्रामीण मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से जुड़ेंगे. इस योजना के तहक देवघर की 140 पंचायतों में रोजाना बसें चलेंगी, जो हर रोज 1533 किमी की दूरी तय करेंगी.

Deoghar News: देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए ”मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना” को धरातल पर लाने के लिए विभागीय तैयारियां तेज हो गयी है. इस योजना के तहत हर दिन जिले की 149 पंचायतों के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों से शहर मुख्यालय तक 22 से 42 सीटर बसें चलेंगी. ये बसें हर दिन अलग-अलग रूट मिलाकर रोजाना कुल 1533 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. सभी प्रखंडों से अपनी-अपनी पंचायतों का रूट तय कर इसकी सूची परिवहन विभाग को सुपुर्द कर दी गयी है. अब डीसी की अध्यक्षता में बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय लेने के बाद राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस योजना के शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अब शहर आना आसान हो जायेगा. इससे लोगों को रोजगार ताे मिलेगा ही, योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा का लाभ भी मिलेगा. राज्य के वरिष्ठ नागरिक, राज्य के मान्यता प्राप्त आंदोलनकारी आवेदन के लिए पात्र होंगे. साथ ही अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने और शिक्षा व चिकित्सा के लिए शहर आने-जाने वाले भी पात्र होंगे.

किन-किन पंचायतों में कितने किलोमीटर चलेंगी बसें

  • अंधरीगादर और पुनासी पंचायत : 38 किमी

  • खसपैका एवं संग्रामलोढ़िया पंचायत : 45 किमी

  • बारवां, टटकियो,बाघमारी एवं झुमरबाद: 57 किमी

  • धोबाना,झुमरबाद, नवाडीह: 55किमी

  • मानपुर, कर्णपुरा, पहाड़िया, नावाडीह, मथुरापुर, हुसैनाबाद, झुंडी एवं देवीपुर: 53 किमी

  • महुवाटांड़, कसाठी, पिछड़ीबाद, चांदडीह, भिखना : 58 किमी

  • करौं, गंजोबारी, गोविंदपुर, दौंदिया, सारवां, भिखना: 72 किमी

  • करौं, सातर, गांवां, सारठ, बभनगामा, अमडीहा, पिछड़ीबाद, देवीपुर, खिरवातरी: 95 किमी

  • कसैया, बारा, गड़िया, पिछड़ीबाद, नावाडीह: 85 किमी

  • पथरौल, जमनी, गाेविंदपुर अमडीहा, नारंगी, भिखना: 52 किमी

  • पसिया गोबिंदपुर, कसाठी, बसवरिया, चांदडीह भिखना: 55 किलोमीटर

  • गड़िया, खसपैक,संग्रामलोढ़िया: 50 किमी

  • गड़िया,पटवाबाद, कसाठी, झुमरबाद,देवीपुर, खिरवातरी: 58 किमी

  • मासरगोमुंडा, पंदनियां, घघरजोरी, धमनी सुग्गापहाड़ी, बड़ा नारायणपुर, जाभागुड़ी, बुढ़ैई, देवीपुर: 95 किमी

  • मारगोमुंडा, नौनियाद, धमनी, दरवै, सिकटिया, सुग्गापहाड़ी, बड़ा नारायणपुर, पटवाबाद, कसाठी, झुमरबाद देवीपुर: 82 किमी

  • बारा, रढ़िया, बीचगढ़ा, नया चितकाठ, ताराबाद, सरासनी: 50 किमी

  • पालाजोरी, मटियारा, सोनारायठाढ़ी, लखोरिया, सारवां: 85 किमी

  • पालाजोरी, मटियारा, जीवनाबांध, केचुआबांध, सारठ बभनगामा, पिछड़ीबाद, देवीपुर: 75 किमी

  • चितरा, बिरमाटी, सारठ जियाखाड़ा, झुमरबाद, पिछड़ीबाद, देवीपुर: 80 किमी

  • सारठ, बभनगामा, पथरड्डा, गोविंदपुर, झुमरबाद, खसपैका, संग्रामलोढिया: 70 किमी

  • सारवां, दौंदिया, अमडीहा, पिछड़ीबाद, झुमरबाद, देवीपुर: 62 किमी

  • माहपुर, सोनारायठाढ़ी, मगडीहा, सारवां, पहाड़िया, चांदडीह, भिखना: 68 किमी

  • सोनारायठाढ़ी, ब्रह्ममोतरा, सरावां, कुशमाहा, भिखना: 45 किमी

मोहनपुर में आठ सड़कों की विशेष मरम्मत की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

इधर, ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधायक नारायण दास की अनुशंसा पर आठ सड़कों की विशेष मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने महालेखाकार को पत्र भेजकर आठ सड़कों के लिए कुल 13 करोड़ रुपये मुहैया कराने का निर्देश दिया है. योजना की राशि का भुगतान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से किय जायेगा. कुल आठ सड़कों में रतनपुर से पुनसिया, पिंडरा से जमुआ विश्वानी पथ, भगवानपुर से नागदह, लेटवावरण से रुपैयडीह, आगेय से नवाडीह, पीडब्ल्यूपथ से डुमरिया, पीडब्ल्यूडी पथ से बारा वाया आमगाछी, सिकटिया से डुमरहार तक विशेष मरम्मति कार्य किये जायेंगे.

विधायक नारायण दास ने की थी अनुशंसा

विधायक नारायण दास ने बताया कि इन सड़कों की स्थिति खराब हो गयी है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने इस सड़कों की मरम्मत को आवश्यक बताया था. इसमें सबसे लंबी सड़क भगवानपुर से नागदह है, इस सड़क का काम 10 वर्ष पहले हुआ था. 13 किलोमीटर लंबी इस सड़क का काम होने से 30 से अधिक गांव के लोगों को सुविधा हो जायेगी. इस छह किलोमीटर लंबी सड़क बन जाने से 25 गांवों के लोगों को सुविधा होगी. अगस्त में इन सभी सड़कों का टेंडर कर मरम्मत कार्य चालू कर दिया जायेगा. इधर, सड़क मरम्मत की स्वीकृति मिलने पर मिथिलेश सिन्हा, राजेंद्र भोक्ता, परमानंद यादव, सुरेश पाेद्दार, विभूति झा, जगरनाथ यादव, राजेश मंडल, लीलू मंडल, गणेश राय, गौतम यादव, अश्विनी मंडल, अखिलेश यादव, देवाशीष चौधरी, कृष्णदेव चौधरी आदि ने विधायक के प्रति आभार जताया है.

Also Read: देवघर बना साइबर फ्रॉड का गढ़, 7 दिन में 10 से अधिक ठगी, यूपी समेत 4 राज्यों की पुलिस ने मारे छापे, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें