Jharkhand News: उद्योग एवं नागर विमानन विभाग की समीक्षा के लिए प्रधान सचिव वंदना डाडेल देवघर पहुंची. देवघर एयरपोर्ट पर उन्होंने विमानों के नाइट लैंडिंग को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा बहाल करें, ताकि यात्री विमानों और यात्रियों का फ्लो बढ़े. रात हो या दिन विमानों का सुगमता से परिचालन हो.
शिल्पग्राम स्थित मेगा क्लस्टर का भी किया निरीक्षण
प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने निरीक्षण के क्रम में शिल्पग्राम स्थित मेगा कल्स्टर का जायजा लिया और चल रहे कार्यों से अवगत हुईं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुनकरों के हुनर को निखारने एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा कार्य करें.
प्लास्टिक पार्क के भवनों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव श्रीमती डाडेल ने 93 एकड़ जमीन में देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क के चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने प्लास्टिक पार्क परिसर में निर्माणाधीन विभिन्न भवन एवं कार्यों को तय समय अनुरूप जल्द पूर्ण करने निर्देश दिया. इस अवसर पर निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क परिसर में प्रधान सचिव और उद्योग निदेशक ने पौधरोपण भी किया.
देवघर डीसी ने किया स्वागत
इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उनका स्वागत किया. उनके साथ उद्योग सह प्रबंध निदेशक जितेंद्र सिंह एवं जीडको, हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशक आकांक्षा रंजन भी आयीं. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक संदीप ढींगरा एवं उद्योग विभाग, झारक्राफ्ट के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इधर, बता दें कि अगस्त के अंतिम सप्ताह से ही देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. इंडिगो दिल्ली की तर्ज पर देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट की सेवा हर दिन दे सकती है.
Posted By: Samir Ranjan.