19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी संताल परगना को देंगे सौगात, ऑनलाइन शिलान्यास- उद्घाटन के साथ गतिमान एक्सप्रेस की करेंगे घोषणा

12 जुलाई को देवघर आ रहे पीएम मोदी संताल परगना वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का जहां ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, वहीं देवघर से बनारस के लिए नयी ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की घोषणा भी करेंगे.

Jharkhand News: पीएम मोदी (PM Modi) आगामी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. यहां देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ संताल परगना वासियों को हजारों करोड़ों की सौगात भी देंगे. इस दौरान सभा स्थल से जहां कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, देवघर से बनारस के लिए एक नयी ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की घोषणा भी करेंगे.

ऑनलाइन शिलान्यास

देवघर आगमन के दौरान पीएम मोदी 955 करोड़ की लागत से हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. साथ ही 50 करोड़ की लागत से बनने वाले गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, 130 करोड़ की लागत से देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट, पांच करोड़ की लागत से मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पीट, जसीडीह रेल बाइपास, गांधीनगर और बनारस स्टेशन के तर्ज पर जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना और देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बिहार के बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड : प्रधानमंत्री गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड का भी शिलान्यास करेंगे. 50 करोड़ की लागत इस कोचिंग यार्ड के निर्माण में आएगी. इसके लिए राशि रेलवे ने स्वीकृत कर दी है. इससे कोच का मेंटेनेंस गोड्डा में ही सकेगा.

जसीडीह रेल बाइपास रेलवे रूट निर्माण : देवघर स्टेशन से सीधे रोहिणी होते हुए आसनसोल मेन लाइन से जोड़ने के लिए एक बाइपास रेलवे रूट निर्माण की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे. इसका सर्वे कार्य भी चल रही है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है.

जसीडीह जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना : गांधीनगर व बनारस स्टेशन के तर्ज पर जसीडीह स्टेशन को विकसित किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन के डेवलपमेंट में करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इस प्रोजेक्ट में यात्री सुविधा में अभूतपूूर्व वृद्धि की जायेगी. यात्रियों को एयरपोर्ट की सुविधा का एहसास यह स्टेशन करायेगी.

Also Read: PM मोदी के देवघर आगमन के दौरान तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को एहतियातन लगेंगे कोरोना टीके

मधुपुर स्टेशन में वाशिंग पिट : मधुपुर स्टेशन में पांच करोड़ की लागत से वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जायेगा. इस योजना का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री के हाथों होना है. इससे कोच की सफाई और धोने आदि का काम अब मधुपुर में ही हो सकेगा.

हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क : इस अति महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय ने एनएच-133 के महागामा- हंसडीहा खंड के 4 लेन सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है. 955 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है. इसका टेंडर भी फाइनल हो चुका है. यह सड़क 51.8 किमी लंबी होगी.

गैस बॉटलिंग प्लांट : देवघर में गैस बॉटलिंग प्लांट की योजना की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखने वाले हैं. इससे तकरीबन 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस योजना की लागत तकरीबन 130 करोड़ रुपये होगी.

गैस पाइपलाइन योजना : अब लोगों को घर-घर पाइप लाइन के जरिए गैस पहुंचाने की योजना पर सरकार काम कर रही है. प्रधानमंत्री देवघर जिले को छोड़ संताल परगना के अन्य पांच जिले और बांका जिले के लिए गैस पाइपलाइन योजना की सौगात भी देंगे. इस योजना से लोगों को पाइपलाइन से घरों तक घरेलू कुकिंग गैस उपलब्ध होगा. सिलिंडर का झंझट खत्म हो जायेगा.

इन योजनाओं का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
पीएम मोदी कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास के साथ कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे. इसके तहत 45 करोड़ की लागत से तैयार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार देवघर के स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य और एम्स में 250 बेड का अस्पताल और एकेडमिक बिल्डिंग का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

प्रसाद योजना के भवन का करेंगे उद्घाटन : प्रसाद योजना से श्रद्धालुओं के लिए कांवरिया पथ दुम्मा से खिजुरिया के बीच सात एकड़ भू-खंड में बने स्पिरिचुअल हॉल, कम्युनिटी टॉयलेट (50-50 यूनिट महिला व पुरुष), फुड स्टॉल, दुकानें, फर्स्ट एड की तैयार योजना के अलावा शिवगंगा सौंदर्यीकरण योजना आदि का उद्घाटन पीएम करेंगे. इस योजना पर 45 करोड़ रुपये की लागत आयी है.

Also Read: हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य के 18 ठिकानों पर ED का छापा, तीन करोड़ नकद जब्त

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें