Jharkhand News: 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली से देवघर पहुंचेगी. बाबा मंदिर में 40 मिनटों तक रहेंगी. इस दौरान महामहिम को शंखनाद के साथ स्वागत के अलावा पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा कराया जायेगा. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर आये भक्तों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए परिसर के अंदर खाली जगहों में लगाये गये अस्थाई शेड को खोलने का आदेश दिया गया है. महामहिम के लौटने के बाद दोबारा शेड लगाया जायेगा.
स्वागत के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा
राष्ट्रपति के बाबा मंदिर आगमन को लेकर उनके स्वागत में वीआईपी गेट से लेकर प्रशासनिक भवन एवं मंदिरों को फूलों से सजाया जायेगा. वहीं, बाबा मंदिर में मेडिकल टीम, ट्रामा सेंटर एवं एक सेफ रूम का भी इंतजाम किया जायेगा. बता दें कि द्रौपदी मुर्मू पांचवें राष्ट्रपति होंगी, जो बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इससे पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए राष्ट्रपति के तौर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद, दो बार प्रणव मुखर्जी दो बार और रामनाथ कोविंद का आगमन हो चुका है.
Also Read: 24 मई को रांची आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड हाइकोर्ट के नये भवन का करेंगी उद्घाटन
40 मिनट तक बाबा मंदिर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
24 मई की सुबह करीब नौ बजे स्पेशल विमान से द्रौपदी मुर्मू देवघर एयपोर्ट पर उतरेंगी. उसके बाद राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर पहुंचेगा तथा सुबह 10:15 बजे तक बाबा मंदिर में रहकर पूजा करेंगी. पूजा के बाद राष्ट्रपति करीब 30 मिनट तक परिसदन में रुकेंगी. यहां पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें बाबा मंदिर का स्मृति चिह्न, प्रसाद आदि भेंट की जायेगी. इसके बाद करीब 11 बजे राष्ट्रपति का विमान रांची के लिए रवाना होगा.