22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: नाग पंचमी पर गंगा घाट पर उमड़ा कांवरियों का सैलाब, 25 हजार से अधिक कांवरिए गंगा जल लेकर हुए रवाना

अजगैबीनाथ मंदिर में शुक्रवार को हजारों कांवरियों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार 175 डाक बम सहित सामान्य कांवरिया 18 हजार 368 ने गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए.

सुल्तानगंज: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के चौथे दिन श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि नाग पंचमी पर शुक्रवार को कांवरियों का सैलाब सुल्तानगंज में उमड़ा. उमसभरी गर्मी में कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गंगा घाट पर कड़ी धूप रहने से दोपहर मे भीड़ कम रही. सुबह-शाम भीड़ गंगा घाट पर देखी गयी. शुक्रवार को असम, मेघालय, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों से कांवरिया सुलतानगंज से बाबानगरी के लिए प्रस्थान किए.

25 हजार से अधिक कांवरिए बाबाधाम के लिए रवाना

अजगैबीनाथ मंदिर में शुक्रवार को हजारों कांवरियों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है. सरकारी आंकड़े के अनुसार 175 डाक बम सहित सामान्य कांवरिया 18 हजार 368 ने गंगा जल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. यह शाम चार बजे तक का आंकड़ा है, जबकि देर शाम से रात तक बड़ी संख्या में कांवरिया पैदल व वाहन से रवाना हुए. लगभग 25 हजार से अधिक कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. देर शाम गंगा की भव्य महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: डेढ़ लाख मंत्र का जाप करते बाबाधाम पहुंचते हैं सूरत के कांवरिये, रोज करते हैं रुद्राभिषेक

सीवान की महिला कांवरिया समेत दो लोग घायल

इधर, दुमका में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला कांवरिया समेत दो लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले हादसे में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास बोलेरो के धक्के से महिला कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल माया कुंवर सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पेरौली गांव की रहनेवाली है. अन्य कांवरियों ने बताया कि वह बस से करीब 55 कांवरियों के साथ बासुकिनाथ आयी थी. यहां से वह पूजा करने तारापीठ जा रही थी. हरिपुर के पास पानी लेने के लिए बस से उतरी. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो के धक्के के गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया. दूसरा हादसा शिकारीपाड़ा में हुआ. खड़ा गिट्टी लदा ट्रक के ऊपर से गिरकर खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल उदय ठाकुर बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार का रहनेवाला है.

Also Read: Shravani Mela 2023 LIVE: श्रावणी मेला को लेकर देवघर से चल रही कई स्पेशल बसें, गेरुआ रंग से पटा बाबाधाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें