24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : कांवरियों की सुविधा के लिए चलेंगी 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, कई मेल एक्सप्रेस का होगा ठहराव

श्रावणी मेला में कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. आसनसोल और पटना के बीच कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला विशेष ट्रेन चलेंगी, वहीं जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच हर दिन तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें और कई मेल एक्सप्रेस का जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव होगा.

Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला को देखते चार जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने आसनसोल और पटना के बीच कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है. वहीं, जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच हर दिन तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव होगा. इसके अलावा आठ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें सुल्तानगंज में बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से देवघर में बैद्यनाथधाम मंदिर तक अपनी पवित्र यात्रा करने के लिए सुल्तानगंज में भक्तों के आगमन की सुविधा के लिए सुल्तानगंज में अतिरिक्त ठहराव को स्वीकृति दिया गया है. इस बात की जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

ट्रेन संचालन को लेकर ये व्यवस्थाएं

– ट्रेन संख्या (03511) आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल तीन जुलाई से 30 अगस्त, 2023 तक (कुल 18 फेरे) के बीच प्रत्येक बुधवार और सोमवार को 16:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी तथा उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03512) पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल चार जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक (कुल 18 फेरे) के बीच प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को 01:15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

– यह ट्रेन पूर्व रेलवे प्रणाली पर चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयरकार की सुविधा होगी.

– जसीडीह-बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल चार जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक चलेगी.

– ट्रेन संख्या (03501/03503/03505) जसीडीह-बैद्यनाथ धाम मेमू स्पेशल जसीडीह से प्रतिदिन 15:45 बजे, 18:50 बजे और 21:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः 16:05 बजे, 19:05 बजे और 21:20 बजे बैद्यनाथ धाम पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03502/03504/03506) बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल प्रतिदिन बैद्यनाथ धाम से 16:15 बजे, 19:15 बजे और 21:30 बजे प्रस्थान कर क्रमश: 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

– ट्रेन संख्या (12305/12306) राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12273/12274) दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12023/12024) जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12303/12304) पूर्वा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12359/12360) गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (12235/12236) हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर ऐसी सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों, जिनका ठहराव जसीडीह में पांच मिनट से कम है, मेला अवधि के दौरान जसीडीह में इनका ठहराव मिनट मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023 : चार जुलाई से बाबा मंदिर में बदल जाएगी व्यवस्था, भोलेनाथ पर अरघा से होगा जलाभिषेक

ट्रेनों का अतिरिक्त सुल्तानगंज में ठहराव

– ट्रेन संख्या (12253) यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (12254) भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13423) भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13424) अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (15619/15620) गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (15625 /15626) देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करेगी.

ट्रेन का विस्तार

– ट्रेन संख्या (03480) किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जाएगा और ट्रेन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. इसके साथ-साथ तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए मेला अवधि के दौरान गोरखपुर और देवघर के बीच प्रतिदिन (31अगस्त तक नामांकित दिनों में) ट्रेन संख्या (05028/05027) गोरखपुर- देवघर- गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

– ट्रेन संख्या (05028) गोरखपुर-देवघर स्पेशल दो जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन (61 फेरे) 20.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (05027) देवघर-गोरखपुर स्पेशल 03जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन (61 फेरे) देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान करेगी. और अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गया– जसीडीह– गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गया-जसीडीह-गया और जसीडीह-बासुकीनाथ- जसीडीह के बीच विशेष ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या (03698) गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से पांच जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक (58 फेरे) प्रतिदिन 20:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. ट्रेन संख्या (03697) जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर, 2023 तक (58 फेरे) प्रतिदिन 07:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: चार जुलाई से बाबाधाम में स्पर्श पूजा बंद, कांवरिये अरघा से कर सकेंगे जलाभिषेक

जसीडीह-बासुकीनाथ- जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

– जसीडीह-बासुकीनाथ श्रावणी मेला स्पेशल चार जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक जसीडीह से 12:30 बजे खुलेगी और 13:15 बजे बासुकीनाथ पहुंचेगी.

– ट्रेन संख्या (03659) बासुकीनाथ-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल चार जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक बासुकीनाथ से 13:30 बजे खुलेगी और 14:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

– जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित रेल सेवा ट्रेन संख्या (03657/03658) रद्द रहेगी.

– ट्रेन संख्या (12253) यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (12254) भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13423) भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या (13424) अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), ट्रेन संख्या ( 15619/15620) गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (15625 /15626) देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें