22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर और मधुपुर में तीन CNG स्टेशन बनकर तैयार, जानें कब से होगा चालू

देवघर में भी गाड़ियां गैस से चलेंगी. देवघर और मधुपुर में तीन CNG स्टेशन तैयार बनकर तैयार है. देवघर में सीएनजी (CNG) का दो रिटेल आउटलेट बनाये गये हैं, जिनमें कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप व जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप शामिल है

Deoghar News: देवघर और मधुपुर में तीन सीएनजी स्टेशन (CNG Station) तैयार हो चुके हैं. इन सीएनजी स्टेशन से गाड़ियों में सस्ती दरों पर गैस मिलेगी. देवघर में भी गाड़ियां गैस से चलेंगी. देवघर में सीएनजी (CNG) का दो रिटेल आउटलेट बनाये गये हैं, जिनमें कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप व जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप शामिल है. वहीं मधुपुर में लॉ-ओपोला रोड स्थित पेट्रोल पंप में सीएजी स्टेशन बना है. तीनों सीएनजी स्टेशन में गैस सिलिंडर, नोजल, पाइप व मशीनों को इन्सटॉल कर दिया गया है.

अप्रैल तक तीनों सीएनजी स्टेशनों (CNG Station) से ग्राहकों को गैस वितरण शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सीएनजी से गाड़ियां चलाने के लिए सीएनजी किट (CNG Kit) लगाने पड़ते हैं, इससे सस्ती दरों पर सीएनजी से लंबी दूरी का सफर किया जा सकता है. चारपहिया वाहनों (Four Wheeler vehicle) की कई कंपनियां इन दिनों सीएनजी की गाड़ियों को मार्केट में उतारी हैं.

नवंबर में देवघर आये आइओसीएल (IOCL) के कार्यकारी निदेशक एसके झा व जीएम शैलेश कुमार सिंह ने देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में सीएनजी स्टेशन के काम का टाइमलाइन तय किया था. अप्रैल से तीनों पेट्रोल पंप में सीएनजी की सुविधा चालू करने का लक्ष्य है. शुरुआत में देवघर में अभी आइओसीएल पेट्रोल पंप (IOCL Petrol Pump) में सीएनजी स्टेशन खुले रहे हैं, डिमांड बढ़ने पर अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य भारत सरकार का है.

Also Read: Vande Bharat Express: देवघर से पटना और कोलकाता जाना होगा आसान, जानें कब से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें