Indian Railways News: देवघर के मोहनपुर-हंसडीहा नई ब्रॉडगेज लाइन परियोजना के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 25 मार्च से 31 मार्च तक ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी तथा कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है. इसमें बताया गया कि 25 से 31 मार्च 03485/03486 गोड्डा-हंसडीहा-गोड्डा, 03457 दुमका-हंसडीहा, 03441 हंसडीहा-भागलपुर, 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव
18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (28 मार्च को होने वाली यात्रा), 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (27 मार्च को होने वाली यात्रा), 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (26 मार्च एवं 29 मार्च को होने वाली यात्रा) को गोड्डा से 16:05 बजे पुनर्निधारण होगा. इसकेअलावा 25 से 31 तक 03455 दुमका-गोड्डा को दो घंटे, 03482 भागलपुर-गोड्डा को 10:45 बजे के बजाय 14:00 बजे, 03456 गोड्डा-दुमका को 15:45 बजे के बजाय 18:20 बजे पुनर्निर्धारण किया जायेगा. इसके अलावा 25 से 31 मार्च तक एक पैसेंजर स्पेशल दुमका से भागलपुर के लिए चलेगी, जो दुमका से 15:45 बजे खुलेगी.
26 मार्च को दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बेलानगर स्टेशन पर रविवार को 00.30 बजे से 23.30 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इसके कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा. इसके तहत रविवार को जसीडीह के रास्ते चलने वाली 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस व 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस बर्द्धमान-हावड़ा कॉर्ड लाइन के बजाय बर्द्धमान-बंडेल मेन लाइन के रास्ते चलायी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है.