14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBJEE 2020 Result : देवघर के सौरदीप दास बने टॉपर, रिसर्चर बनने की है तमन्ना

WBJEE 2020 Result : आरके मिशन विद्यापीठ, देवघर के छात्र सौरदीप दास वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination), 2020 की परीक्षा में टॉपर बने हैं. सौरदीप दास सीबीएसई (CBSE)12वीं की परीक्षा में 97.8 फीसदी अंक के साथ देवघर टॉपर हुए थे. सौरदीप दास ने दूरभाष पर प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु से रिसर्च करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूबीजेइइ में टॉपर हुआ हूं, लेकिन यहां एडमिशन नहीं कराऊंगा. मेरा गोल निर्धारित है. मेरे पेरेंट्स एवं टीचर प्रेरणास्रोत हैं.

WBJEE 2020 Result : देवघर (विजय कुमार) / काेलकाता : आरके मिशन विद्यापीठ, देवघर के छात्र सौरदीप दास वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination), 2020 की परीक्षा में टॉपर बने हैं. सौरदीप दास सीबीएसई (CBSE)12वीं की परीक्षा में 97.8 फीसदी अंक के साथ देवघर टॉपर हुए थे. सौरदीप दास ने दूरभाष पर प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु से रिसर्च करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूबीजेइइ में टॉपर हुआ हूं, लेकिन यहां एडमिशन नहीं कराऊंगा. मेरा गोल निर्धारित है. मेरे पेरेंट्स एवं टीचर प्रेरणास्रोत हैं.

उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित रायगंज के रहने वाले सौरदीप दास के पिता शंकर चंद्र दास एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पोस्ट पर कार्यरत हैं. मां फुलटूसी दास गृहणी हैं. सौरदीप दास ने 10वीं तक की पढ़ाई उत्तर दिनाजपुर जिले के शारदा विद्या मंदिर से पूरी की है. 10वीं की परीक्षा में इन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किया था. इनके छोटे भाई शंखदीप कक्षा 3 में पढ़ाई कर रहे हैं. माता-पिता ने बताया कि बेटा जब बेहतर रिजल्ट हासिल करेगा, तो निश्चित रूप से मां बाप को बेहद खुशी होती है. अब हमलोग का सपना बेटे के लक्ष्य को पूरा करना है.

सौरदीप का हॉबी पेंटिंग करना

एकेडमिक परीक्षा से लेकर इंजीनियरिंग की परीक्षा तक में अव्वल रहने वाले सौरदीप दास का हॉबी पेंटिंग करना है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक है. मुख्य रूप से सैनेरी (दृश्यात्मक) पर आधारित सैकड़ों पेंटिंग कर चुका हूं. अब तक कई पुरस्कार भी मिल चुका है.

सौरदीप की सफलता पर विद्यापीठ परिवार गौरवान्वित

बंगाल इंजीनियरिंग की परीक्षा में टॉपर रहे सौरदीप की सफलता पर आरके मिशन विद्यापीठ, देवघर परिवार काफी गौरवान्वित है. सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने सौरदीप की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

लड़कों का परिणाम बेहतर

शुक्रवार को वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जामिनेशन (West Bengal Joint Entrance Examination) के परीक्षा फल घोषित होने के बाद लड़कियों की तुलना में लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. डब्ल्यूबीजेइइ की परीक्षा में इस बार कुल 73,119 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें से कुल 72,298 यानी लगभग 99 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा परिणाम के अनुसार, सफल हुए परीक्षार्थियों में लड़कों की संख्या लड़कियों की तुलना में 3 गुना से भी अधिक है. परीक्षा पास करनेवाली लड़कियों की संख्या 17144 है, जबकि लड़कों की संख्या 55,154 रही है.

डब्ल्यूबीजेइइ के अनुसार, जेइइ 2020 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 51,235 बंगाल के हैं तथा शेष अन्य राज्यों के. सबसे अधिक 36,485 परीक्षार्थी पश्चिम बंगाल बोर्ड की एचएस (Higher Secondary) परीक्षा पास किये हैं, जबकि 22,270 सीबीएसइ (CBSE) वाले छात्र हैं. आइएससी (ISC) से सबसे कम 2226 परीक्षार्थी हैं, वहीं 11,317 परीक्षार्थी ऐसे हैं जो अन्य बोर्ड से पास हुए हैं.

परीक्षा परिणाम के मुताबिक, नंबर वन पर आये सौरदीप दास के बाद दूसरा स्थान शुभम घोष को प्राप्त हुआ है. तीसरे स्थान पर श्रीमंती दे को बताया गया है. उत्सव बसु चौथे और पूर्णेंदू सेन पांचवें स्थान पर आये हैं. टॉपर्स लिस्ट में अंकुर भौमिक, सोहम समाद्दार एवं अमित मित्रा का स्थान क्रमश: छठा, सातवां एवं आठवां है. डब्ल्यूबीजेइइ की सूची में नौंवें स्थान पर गिरीश मस्करा तथा 10वें पर अर्क दत्ता आये हैं.

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) राज्य में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा है और यह राज्य में स्व-वित्तपोषित संस्थान है. इस साल 2 फरवरी, 2020 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी.

Posted By : Samir Ranjan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें