21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

धनबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला दिया गया है. इसका असर सात जनवरी तक देखने को मिलेगा.दरअसल, धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस और योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ होते हुए जायेगी.

लखनऊ मंडल के रसौली स्टेशन पर एनआइ कार्य होना है. इस कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया गया है. दून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन भी शामिल है. ट्रेनों को लखनऊ-प्रतापगढ़- वाराणसी रूट से चलायी जायेगी. इसका असर सात जनवरी तक देखने को मिलेगा.

तीन से सात जनवरी तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़- वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी. कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी. फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी. धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़- लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

वडसा स्टेशन पर भी रूकेगी दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का ठहराव वडसा स्टेशन पर होगा. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है. ट्रेन संख्या 17007 व 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत वडसा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया गया है. सिकंदराबाद से तीन जनवरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 06.43 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. दरभंगा से 3 जनवरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10.48 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: शहादत दिवस पर विशेष : बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर में आतंकवादियों का मुकाबला करते शहीद हुए थे धनबाद के दो सपूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें