14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमित भाजपा नेता का प्रशासन करायेगा अंतिम संस्कार, समर्थकों ने किया एनएच जाम

Jharkhand news, Dhanbad news : केंदुआ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सतीश सिंह का अंतिम संस्कार अब जिला प्रशासन की देख-रेख में होगा. ट्रूनेट जांच में कोरोन पॉजिटिव पाये गये दिवंगत नेता की आरटीपीसीआर जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को देने से मना कर दिया. इसके विरोध में समर्थकों ने एनएच 32 को कुछ देर के लिए केंदुआ में जाम कर दिया.

Jharkhand news, Dhanbad news : धनबाद : केंदुआ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सतीश सिंह का अंतिम संस्कार अब जिला प्रशासन की देख-रेख में होगा. ट्रूनेट जांच में कोरोन पॉजिटिव पाये गये दिवंगत नेता की आरटीपीसीआर जांच में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को देने से मना कर दिया. इसके विरोध में समर्थकों ने एनएच 32 को कुछ देर के लिए केंदुआ में जाम कर दिया.

गुरुवार की सुबह से ही पीएमसीएच में भाजपा विधायक राज सिन्हा के अलावा सतीश सिंह के सैकड़ों समर्थक जमे हुए थे. सभी को इंतजार था कि जल्द ही कोरोना जांच की रिपोर्ट मिले और उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए कुस्तौर स्थित आवास ले जाया जाये, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार वालों को शव नहीं दिया गया और समर्थक दोपहर में अपने- अपने घर चले गये.

Also Read: कोविड-19 संक्रमण के दौर में धनबाद का वातावरण हुआ साफ, प्रदूषण के स्तर में 90 फीसदी तक आयी कमी
हत्या के विरोध में सड़क जाम

सतीश सिंह की हत्या बुधवार की दोपहर विकास नगर में गोली मार कर दी गयी थी. हत्या के बाद गुरुवार को उनके समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सभी समर्थक हत्या करने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने के बाद पुलिस को सूचना मिली और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया, लेकिन उसके बाद भी समर्थक नहीं माने और अलग- अलग स्थानों पर सड़क जाम करते रहे.

कुस्तौर में किया कैंप

घटना के बाद से ही जिला पुलिस बल द्वारा कुस्तौर एरिया में कैंप किये हुए थे. एसपी आर राम कुमार के अलावा 3-4 थाना की पुलिस बल मौजूद थी. वहीं, अतिरिक्त बल के लिए पुलिस लाइन के महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गयी थी. घर से लेकर मुख्य मार्ग तक पुलिस मौजूद थी और किसी तरह का कोई हंगामा न हो इसके लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में नजर बनायी हुई है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष सह जमीन कारोबारी सतीश सिंह की बुधवार (19 अगस्त, 2020) को दिनदहाड़े शहर के मटकुरिया में हत्या कर दी गयी. वह धनबाद विधायक राज सिन्हा के काफी नजदीकी माने जाते थे. जानकारी के अनुसार, सतीश सिंह बुधवार को कुस्तौर स्थित अपने घर से बोलेरो से मटकुरिया पहुंचे. गाड़ी से उतरकर पैदल ही विकास नगर जा रहे थे. इस बीच दो बाइक सावर आये. पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और सतीश सिंह के सिर में गोली मार दी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें