वरीय संवाददाता, धनबाद : इंटरनेशनल शोतोकान कराटे-डो क्योकाई द्वारा बुशिकान कराटे डोजो, धनबाद के 72 कराटेकारों को बेल्ट प्रोन्नति प्रदान की गयी. दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में रविवार को एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के बाद सभी सफल प्रतिभागियों को विभिन्न बेल्ट में प्रोन्नति दी गयी. संगठन के मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी तथा सचिव शिहान मनोज शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. इसमें परीक्षक के रूप में कृष्णा कुमार साव, संदीप पासवान, जुली कुमारी, ममता पांडे, सौरभ भारती तथा राज कुमार किस्कू उपस्थित थे.
प्रोन्नति प्राप्त करने वाले कराटेकारों के नाम इस प्रकार हैं
येलो बेल्ट: अपराजिता घोष, रियाना रमोला, अतिक्षा सिंह, डीवी वर्मा, आयुष, शाह फैजल, सान्वी नेगी, विहान राज, अन्वित सिन्हा, नैतिक निराला, सान्वी शर्मा, वेदांश भरद्वाज, नुशान्त, भाषा सिंह, साहिल सिंह तथा आइरा सिद्दीका.
ऑरेंज बेल्ट: लक्ष्मी कुमारी, पृथ्वी सिंह राणा, दृसाना घोष, कंदर्प, शताक्षी, दक्षा वर्मा, निमिषा सिंह, एम्मानुल सुमित एक्का, कशिश कुमारी, आदित्य कुमार दास, रेयांश जैन, अंशिका पंजियारा तथा तनुष झा.
ग्रीन बेल्ट : साएशा नेओगी, अनुकल्प प्रसाद, विवान प्रताप सिंह, श्रेया प्रसाद रजक, निशांत कुमार तथा जनार्दन गोप.
ब्लू बेल्ट : शौर्य बनर्जी, शिवांगी सिंह, विनाया सिंह, सनव निओगी, अनारा प्रशांत देशमुख तथा अक्षिता पंडित.
पर्पल बेल्ट : प्रिया केशरी, काजल कुमारी, मान्शी केशरी, मनीषा सिंह, नियति कुमारी, दिव्यांका कुमारी, रवि कुमार साव तथा सक्षम कुमार चौरसिया.
ब्राउन बेल्ट चौथी क्यू : मिहिर प्रसाद, यत्ति, सूरज कुमार साव, शिवन्या अग्रवाल, समृद्धि रानी तथा शिविका अग्रवाल.
ब्राउन बेल्ट तृतीय क्यू: निष्ठा पाठक, अनिरुद्ध विश्वास, अर्नेश सूत्रधार, नैना कुमारी गुप्ता, अभिनव सिंह तथा आद्या सिंह.
ब्राउन बेल्ट द्वितीय क्यू : कुमार वत्सल
Also Read: SNMCH में सुबह-शाम भक्ति गीत सुनेंगे मरीज, साउंड सिस्टम से नियंत्रित की जायेगी भीड़