-
जहां-जहां लाइट नहीं है, वहां लगायी जायेगी स्ट्रीट लाइट
मुख्य संवाददाता, धनबाद : शहर में 15000 नये एलईडी लाइट लगाये जायेंगे. मुख्यालय से 15000 एलइडी लाइट की स्वीकृति मिल गयी है. शहर में जहां-जहां एलइडी लाइट नहीं लगी है, वहां नयी एलईडी लाइट लगाये जायेंगे. सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के एक-एक मुहल्ले में लाइट होगी. निगम के बिजली विभाग को सभी 55 वार्डों का सर्वे कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व वार्ड पार्षदों से भी सहयोग लेने को कहा गया है. शहर में पहले से 24 हजार एलईडी लाइट है. 15 हजार और एलइडी लाइट लगने से शहरी क्षेत्र के गली-मुहल्ले भी जगमग करने लगेंगे. 15 हजार एलइडी लाइट पर लगभग 15 करोड़ खर्च होगा. कंपनी को सात साल तक इसका मेंटेनेंस करना है.
बतातें चलें कि इएसएसएल कंपनी ने वर्ष 2016-17 में 20 करोड़ की लागत से 14804 स्ट्रीट लाइट लगाया था. सूर्या कंपनी ने 9.60 करोड़ की लागत से 1320 स्ट्रीट लाइट लगाये थे. तिरुपति इंटरप्राइजेज ने कतरास मोड़ से सिंदरी तक लगभग 300 स्ट्रीट लाइट और तुलस्यान इंटरप्राइजेज ने बैंक मोड़ से पुटकी तक लगभग 300 स्ट्रीट लाइट लगाये थे. इसके अलावा सात से आठ हजार पुराने स्ट्रीट लाइट हैं. सभी कंपनियों को सात साल तक स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करना था. कुछ कंपनी का मेंटेनेंस का टर्म पूरा हो गया है तो कुछ कंपनी का टर्म लगभग पूरा होनेवाला है.
Also Read: धनबाद : धनतेरस को लेकर चमका बर्तन बाजार, पीतल, तांबा और कांसा के बर्तनों का विशाल रेंज उपलब्ध