16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सीबीएसइ ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप में धनबाद पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन

दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित सीबीएसइ ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप में धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच ओवरऑल चैंपियन बना.

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय योगासन चैंपियनशिप का समापन

अशोक कुमार, धनबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित सीबीएसइ ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप में धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच ओवरऑल चैंपियन बना. मंगलवार को चैंपियनशिप के अंतिम दिन आयोजित चार टीम इवेंट में धनबाद पब्लिक स्कूल की टीम अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम, अंडर 14 बालिका वर्ग में द्वितीय और अंडर 19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान पर रही है. वहीं रांची के विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा की टीम ओवरऑल रनर अप रही. टीम अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम और अंडर 14 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान पर रही. जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल डुमराकोठी सीतामढ़ी, बिहार की टीम तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में मनन विद्या, डूमरडांगा बूटी रांची की टीम पहले स्थान पर रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि व नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस चैंपियनशिप के अंतिम दिन ग्रुप इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाइ करने वाली टीमों में कांटे की टक्कर हुई. दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम अंडर 19 बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर रही.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रविराज शर्मा का डीपीएस की प्राचार्या डॉ. सरिता सिन्हा ने स्वागत किया. मौके पर सीबीएसइ ऑब्जर्वर मृणमय साहा, चीफ टेक्निकल सात्यकी, आयोजन सचिव रेजा इश्तियाक विभिन्न स्कूलों के योग शिक्षक उपस्थित थे. इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रस्तुत किया.

विभिन्न ग्रुप इवेंट का परिणाम

अंडर14 बालक वर्ग : धनबाद पब्लिक स्कूल, धनबाद प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल डूबल चांद चौरा, गया (बिहार) द्वितीय, ग्रिजली विद्यालय तिलैया तृतीय स्थान पर रहे.

अंडर14 बालिका वर्ग : डीएवी पब्लिक स्कूल डुमराकोठी सीतामढ़ी (बिहार) प्रथम, धनबाद पब्लिक स्कूल धनबाद द्वितीय, वीएन विद्या मंदिर धुर्वा, रांची तृतीय स्थान पर रहे.

अंडर 19 बालक वर्ग : वीएन विद्या मंदिर, धुर्वा (रांची) प्रथम, टिंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तुपुदाना (रांची) द्वितीय, मनन विद्या, डूमरडांगा बूटी (रांची) तृतीय स्थान पर रहे.

अंडर19 बालिका वर्ग : मनन विद्या, डूमरडांगा, बूटी (रांची) प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद द्वितीय, धनबाद पब्लिक स्कूल , धनबाद तृतीय स्थान पर रहे.

Also Read: धनबाद : लोयाबाद खदान से उत्पादन शुरू करने के लिए बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग के बीच हुआ करार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें