Dhanbad IIT-ISM: धनबाद आइआइटी-आइआइटी ने इस एकेडमिक वर्ष 2022-23 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के लिए 500 से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया है. यह आमंत्रण संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) की ओर से भेजा गया है. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन, टाटा स्टील, जियो, रिलायंस आदि देश-विदेश की सभी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
संस्थान में एकेडमिक सत्र 2022-23 का प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू होगा. अधिक से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराने के लिए सीडीसी लगातार कंपनियों के संपर्क में है. सीडीसी के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान एकेडमिक सत्र में पिछले वर्ष की तरह ही छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिलने की पूरी संभावना है.
Also Read: धनबाद IIT-ISM में चार राउंड की काउंसेलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट जारी, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन
धनबाद IIT-ISM के पिछले एकेडमिक वर्ष (2021-22) के दौरान प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले 137 छात्रों को पीपीओ मिला था. वहीं संस्थान के कुल 1072 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिला था. इनमें बीटेक के 97.96 प्रतिशत, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के 71.21 प्रतिशत और मैनेजमेंट के 95.24 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था. सीडीसी के अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष लगभग सभी छात्रों का जॉब ऑफर मिला था. शेष छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लिया था. गत वर्ष यहां के छात्र को अधिकतम 1.03 करोड़ रुपये वार्षिक का पैकेज ऑफर मिला था.
धनबाद IIT-ISM के वर्तमान एकेडमिक वर्ष (2022-23) की शुरुआत के साथ ही बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को रिकार्ड प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल रहा है. अभी अक्तूबर माह के पहले सप्ताह तक 200 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिल चुका है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष मिले पीपीओ से करीब 50 प्रतिशत अधिक है.
जेइइ मेन में सफल हुए राज्य के विद्यार्थियों के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों का सीट अलॉटमेंट लेटर 10 अक्तूबर (सोमवार) को सुबह नौ से 10 बजे के बीच जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद विद्यार्थी अपने दस्तावेज की जांच करा कर संबंधित कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. सीट अलॉटमेंट लेटर के साथ विद्यार्थी 15 अक्तूबर तक संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे. दस्तावेज जांच की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जायेगी. इस दौरान विद्यार्थियों को 10वीं का एडमिट कार्ड, 12वीं का एडमिट कार्ड, 12वीं का रिजल्ट, जेइइ मेन का एनटीए स्कोर कार्ड, स्थायी पता का विवरण, आवासीय प्रमाण पत्र व आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को संबंधित प्रमाण पत्र की मूल कॉपी जमा करनी होगी. साथ ही संबंधित कॉलेज को इ-मेल भी करना होगा.