बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव. धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा नेहरू चौक पर शिव मंदिर के बगल स्थित महावीर आइस एंड केक प्लेस दुकान में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. एक पानी टैंकर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस भीषण आग में 20 हजार रुपये, सात फ्रीज, एक एसी सहित 15 लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग ने महावीर आइस एंड केक दुकान से सटी मां पार्वती ज्वेलर्स एवं कपड़ा दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की तत्परता से दोनों दुकान जलने से बच गयी. दोनों दुकानों की शटर, साइन बोर्ड जलने के साथ दीवार में दरार पड़ने से काफी नुकसान हुआ है. सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
दुकानदार ने दी जानकारी
दुकानदार महावीर साव ने बताया कि रात 11.30 बजे दुकान खोलकर ऑर्डर का आइस क्रीम निकाला. कुछ घंटे के बाद दोबारा दुकान लौटा तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. शटर खोला तो दुकान में आग लग चुकी थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ था. तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही थी. शोर मचाया. कुछ देर बाद लोग जुटे. घटना की सूचना पाकर बाघमारा- बरोरा पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली.
आग पर पाया गया काबू
आग बेकाबू होती देख पुलिस ने बीसीसीएल की बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्र के दमकल विभाग को फोन किया. आधा घंटा बाद दोनों क्षेत्रों की दो-दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दुकान में बेशकीमती एनिवर्सरी व बर्थडे गिफ्ट आइटम भरा हुआ था. आगजनी से दुकान के अंदर रखी सारी कीमती मशीन व सामान जलकर खाक हो गया है. दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना बाघमारा पुलिस को दी है.