21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक चांस दिला दीजिये, मां कसम धनबाद छोड़ देंगे’…गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे भौमा राजा का ऑडियो वायरल

शातिर अपराधी भौमा राजा का ऑडियो वायरल हुआ. इसमें वह झावियुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह मुन्ना खान को पहले हड़काता है, फिर उससे गिड़गिड़ा कर खुद को जेल से बाहर निकलवाने की गुहार लगाता है.

धनबाद जिले में शनिवार को जेल में बंद शातिर अपराधी भौमा राजा का एक ऑडियो वायरल हुआ. इसमें वह झावियुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह मुन्ना खान को पहले हड़काता है, फिर उससे गिड़गिड़ा कर खुद को जेल से बाहर निकलवाने की गुहार लगाता है. ज्ञात हो कि भौमा गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा है और नन्हे हत्याकांड में जेल में बंद है. वायरल आडियो के अनुसार जमानत नहीं मिलने से नाराज भौमा पहले मुन्ना खान को धमकाता है कि वह गैंगस्टर फहीम खान के बेटा का जेल में बुला लेगा, चाहे इसके लिए अपने मां-बाप-भाई पर ही क्यों नहीं उसे गोली चलवानी पड़े, फिर उसे सबक सिखायेगा. कुछ देर बाद ही वह राग बदलता है और जेल से खुद को निकालने की गुहार लगाता है. इस आडियो के वायरल होने को लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पढ़े पूरी बातचीत.

क्या है भौमा राजा व मुन्ना खान की बातचीत में

राजा भौमा : मेरा वकील खड़ा हुआ, तो सामने में अच्छा वकील कर दिया. मेरा बेल रिजेक्ट हो गया. जैसा वो लोग कर रहा है. वैसा हम भी करेंगे. एक बात हम आपको बता दे रहे हैं बड़ा भाई के नाते. अगर हम नहीं निकले तो यह जो है न शहजादे, उसको अंदर (जेल में) बुलवा लेंगे. इसके लिए हमको अपने माई, बाप या भाई पर गोली चलवाना पड़ेगा, तो चलवा लेंगे, पर उसको हम अंदर बुलवा लेंगे. बहुत हम उसको (शहजादे) बड़ा भाई बड़ा भाई समझ रहे थे. हमारे साथ गलत किया. अब हमसे भी बर्दाश्त नहीं होगा. बहुत मुश्किल से पैसे का इंतजाम किये थे भैया. बहुत मुश्किल से, रमजान भी आने वाला है. नौ दिन बचा हुआ है. घर पर राशन का दिक्कत है. कपड़ा कोई नहीं दिया. पैसा-पैसा जोड़ कर इंतजाम कर हम लगाये, लेकिन इसका परिणाम मिला बेल रिजेक्ट हो गया. अब तो मेरा दिल फट गया है.

  • आप खुद से उससे पूछियेगा. कोई ऐसा मामला रहता था, तो राजा खबर भेजता था कि नहीं भेजता था. वकील साहब से भेजें या लड़का लोग से भेजें, भेजते थे, पर वो मेरे बारे में एक बार भी नहीं सोचा. अब हम भी सोचने नहीं जायेंगे उसके लिए. कोई बात रहेगा तो उसका बाबूजी (फहीम खान) बोलेगा और शहजादे समझेगा.

  • आप लोग क्लीयर बोल दीजिये ना क्या करना चाहते हैं. हम लोग बर्दाश्त करके रह लेंगे. एक तो कुछ किये नहीं. बिना किये तो अंदर करवा दिये, करते ना तो समझ आता कि गलती किये हैं. कोई ऐसी गलती नहीं किये.

  • आपके पास तो है वीडियो. वीडियो निकलवाये ना जी. 15 दिन पहले बात कर रहे थे. जो-जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं. उस पर कार्रवाई होगा? हम तो वीडियो में नहीं हैं. आप तो बाजार में पता करवा ही लिये थे. उस समय हम कहां थे. फिर भी आप ऐसा अन्याय कर रहे हैं. हमको तो समझ में नहीं आता है. हर बात यही लोग बोलता है. परेशान-परेशान कर दिया है ये लोग. मां कसम कहते हैं बहुत गंदा इन लोगों को हाय-तौबा लगेगा.

Also Read: झारखंड में दारोगा, सार्जेंट मेजर और समकक्ष के नियुक्तियों का रास्ता साफ, 946 पदों पर होगी बहाली

मुन्ना : तुम इतना किया तब न हो, तुमको यह सब नहीं न करना चाहिए. तुम भी तो गलत किया. एक समय उन लोगों के साथ बहुत उछला. तुम काहे बैठल था एक जगह.

भौमा : सुनिए ना

मुन्ना : उछलने का ही नतीजा है तुम लोगों का.

भौमा : आप कहीं भी पता कर लीजिए. आपको कोई बोल देगा कि राजा गलत है, तो मां कसम आपका चप्पल हम दांत से उठा लेंगे.

मुन्ना : ठीक है, अभी हम रह रहे हैं शहजादा के साथ ही. चार-पांच साल से मेरे लिए बहुत कुछ किया. उसके कोई खिलाफ बोलेगा, तो मेरे लिए यह सुनना उचित नहीं रहेगा. नन्हे हत्याकांड के बाद तुम लोग बेलाल दुकान के पास हथियार चमका रहा था.

भौमा : रमजान का टाइम है. मां कसम हम रोजा भी रखे हुए हैं. जिस दिन मर्डर हुआ उसी दिन हम भाग गये. जो उसके (प्रिंस के) बारे में बतायेगा कि कहां है, उसको ही वह अपना आदमी मानेगा.

मुन्ना : बोल तो दिये हम तुमको एक चांस देंगे. तुम उसका एड्रेस बता दो. पुलिस से उसको धरवा देंगे. इसके बाद तुम्हारा क्लियर है. जेल में जब मार हो रहा था, तो कौन हाथ चलाया था.

भौमा : हम नहीं थे. अमनवा से हुआ था. गॉडविन पर हाथ चलाया था. शिबू हाथ चलाया था.

मुन्ना : काहे खाली वही चलाया था. कुरबान नहीं चलाया था.

भौमा : ना, जितना लड़का था ना उसको वो लोग टान लिया. मां कसम बस एक चांस मांग रहे थे.

मुन्ना : शहजादे के खिलाफ हमको फोन करके नहीं बोलना, हम नहीं सुनेंगे. जिसके साथ हैं दिल से हैं. चलो अगल से बात करेंगे.

नोट : प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें