20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सातों दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

धनबाद से पटना जाने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है‍. अब धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सातों दिन चला करेगी‍. पहले यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चला करती थी. इस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च, 2023 से प्रभावी हो जाएगा.

Indian Railways News: धनबाद से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब धनबाद से पटना जाना आसान हो गया है. ट्रेन संख्या (13331) और (13332) धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सातों दिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चला करती थी. इस ट्रेन का परिचालन 12 मार्च, 2023 से प्रभावी हो जाएगा. रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. दूसरी ओर, प्री नन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण 13 से 19 मार्च तक कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

13 से 19 मार्च तक कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रेलवे की ओर से 13 से 19 मार्च, 2023 तक निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सराई गांव में चलने वाले प्री -एनआई वर्क के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा.

– 13 मार्च को ट्रेन संख्या (13025) हावड़ा – भोपाल गढ़वा रोड- चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

– 13 मार्च को ट्रेन संख्या (19608) मदार जंक्शन- कोलकाता मार्ग को परिवर्तित कर कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – गढ़वा रोड होकर चलायी जायेगी

15 मार्च को इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित

– 15 मार्च को ट्रेन संख्या (13026) भोपाल – हावड़ा को कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर चलाया जायेगा

– 15 मार्च को ट्रेन संख्या (19413) अहमदाबाद- कोलकाता मार्ग परिवर्तित कर कटनी मुड़वारा- चोपन- गढ़वा रोड के बदले कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर चलेगी

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, धनबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, राजधानी का रूट बदला

16 और 18 मार्च को इन रूट पर चलेंगी ट्रेनें

– 16 मार्च को ट्रेन संख्या (19607) कोलकाता- मदार जंक्शन मार्ग से परिवर्तित होकर गढ़वा रोड-चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी और

– 18 मार्च को ट्रेन संख्या (19414) कोलकाता- अहमदाबाद मार्ग परिवर्तित कर गढ़वा रोड- चोपन- कटनी मुड़वारा के बदले गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी जंक्शन- कटनी मुड़वारा होकर चलेगी.

नये डीआरएम कमल किशोर ने दिया योगदान

इधर, धनबाद रेल मंडल के नये डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को योगदान दे दिया है. हालांकि, अभी पदभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. संभवत: सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. योगदान देने के बाद धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया है. नये डीआरएम ने विभागों व वर्तमान में चल रहे कार्य की जानकारी ली.

स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री ने की वीसी

धनबाद स्टेशनों पर सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएम और सभी डीआरएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल भी शामिल थे. वीसी के दौरान धनबाद स्टेशन पर चर्चा नहीं हो पायी है. आने वाले दिनों में होने वाली वीसी में धनबाद की पारी आ सकती है.

Also Read: Jharkhand News: जमशेदपुर के जुगसलाई में बनेगा फुट ओवरब्रिज, लोगों को पैदल रेलवे ट्रैक पार करने से मिलेगी राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें